कानू समाज को राजनीतिक व सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए रहना होगा एकजुट : मंत्री

कानू समाज को राजनीतिक व सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए रहना होगा एकजुट : मंत्री

By Kumar Ashish | March 24, 2025 6:09 PM

मधेपुरा. कानू समाज एक सशक्त व मेहनतकश समाज है, जिसने देश के विकास में अहम भूमिका निभायी है. कानू समाज को अपनी राजनीतिक व सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए एकजुट रहना होगा. उक्त बातें जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 स्थिति जीवन सदन परिसर में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा के संयोजक सुनील कुमार गुप्ता की. मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष प्रसाद साह मौजूद थे, जबकि मंच संचालन गायक व सुनीत साना ने किया. शहीद वंशी चाचा के शहादत समारोह की समीक्षा मौके पर मंत्री का स्वागत किया गया. वहीं 13 अप्रैल को शहीद बंसी चाचा के शहादत दिवस पर पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित कानू समाज की महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी और बड़ी संख्या में शामिल होने को लेकर आमंत्रित भी किया गया. वहीं शहादत समारोह की समीक्षा की गयी. सरकार हर समाज के उत्थान के लिए है प्रतिबद्ध मंत्री ने कहा कि सरकार हर समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और कानू समाज की मांगों को भी प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने लोगों से शहीद बंसी चाचा के शहादत दिवस के अवसर पर 13 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. बंसी चाचा ने 75 साल की उम्र में कर लिया था आत्मदाह मंत्री ने कहा कि बैरगनिया सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर बागमती नदी पर तत्कालीन सरकार ने पुल बनाने से इनकार किया, तो स्वतंत्रता सेनानी बंसी चाचा ने 75 साल की उम्र में आत्मदाह कर लिया था. शहीद बंसी चाचा के शहादत दिवस के अवसर पर 13 अप्रैल को मिलर हाई स्कूल के मैदान में कानू हलवाई समाज की रैली निकाली जायेगी. आबादी के हिसाब से टिकट देने का काम करें राजनीतिक दल मंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में आबादी के हिसाब से 10 विधानसभा सीट, राज्यसभा तथा विधान परिषद सीट पर हमारे समाज के लोगों को टिकट देने का काम राजनीतिक दल करें. उन्होंने कहा कि बंसी चाचा को राज्य सरकार शहीद का दर्जा दें. इससे पहले बालम गढ़ीया मुखिया रंजीत कुमार, केशव कन्या हाई स्कूल की पूर्व प्राचार्य विभा कुमारी, अमारी हाई स्कूल मुरलीगंज की पूर्व प्राचार्य आभा कुमारी, नगर सेठ हरीशचंद्र साह, व्यवसायी मनीष कुमार, अरुण कुमार साह, राजेंद्र साह, राजेश कुमार, सुशील कुमार साह, नगर अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, युवा अध्यक्ष रवि साह, जिलाध्यक्ष हरि नंदन साह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह आदि ने स्वागत किया. नाट्य शिक्षक की बहाली को लेकर मंत्री को सौंपा मांग पत्र धन्यवाद ज्ञापन गणेश पीटर व विक्की विनायक ने किया. मौके पर गिरीश साह, मिथिलेश साह, मनीष साह, उत्तम साह, सदानंद साह, नवीन कुमार गोपी, बंटी साह, गणेश साह, उमेश साह, रविंद्र साह, सुकेश राणा, मनोज साह, रवि साह, संजय साह आदि मौजूद थे. मौके पर बिहार के विद्यालयों में नाट्य शिक्षक की बहाली को लेकर सुनीत साना व अमित आनंद ने मंत्री को मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है