बीएनएमयू में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के 62 हजार से अधिक सीट पर एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू

आवेदन में 12 अंकों का आधार संख्या आवश्यक रूप से अंकित करना होगा.

By Kumar Ashish | April 27, 2025 6:28 PM

– 25 मई है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, आठ कॉलेजों का ऑप्शन दे सकेंगे स्टूडेंट्स – ऑनलाइन अप्लाई में आधार नम्बर देना अनिवार्य, फर्स्ट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 2 जून को – एक जुलाई से होगा क्लास का संचालन मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के सभी अंगीभूत/एफलिटेड कॉलेजों में सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29) फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए बीएनएमयू के डीएसडब्ल्यू अशोक कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. मालूम हो कि बीएनएमयू मधेपुरा के क्षेत्राधिकार सभी अंगीभूत एवं एफलिटेड कॉलेजों में स्नातक सेशन 2025-29 के फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन हेतु नामांकन समिति के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक कुलपति प्रो बीएस झा की अध्यक्षता में 24 अप्रैल 2025 को अपराह्न एक बजे कुलपति सभागार में संपन्न हुई थी. बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार सभी स्टूडेंट्स को अधिकतम आठ कॉलेजों में एडमिशन का विकल्प(ऑप्शन) उपलब्ध रहेगा. इन आठ कॉलेजों में से पहला कॉलेज का विकल्प(ऑप्शन) विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत कोई भी कॉलेज हो सकता है तथा शेष सात कॉलेजों का विकल्प(ऑप्शन) गृह जिला(होम डिस्ट्रिक्ट) अंतर्गत कोई भी कॉलेज हो सकता है. आवेदन में 12 अंकों का आधार संख्या आवश्यक रूप से अंकित करना होगा. आवेदन में त्रुटिपूर्ण लिंग एवं कोटि में संशोधन का विकल्प(ऑप्शन) नहीं रहेगा. इनके आधार पर लिए गए एडमिशन स्वत: रद्द समझा जाएगा तथा इससे संबंधित कोई भी शुल्क वापस नहीं किया जायेगा. एडमिशन के समय ऑनलाइन आवेदन में उपलब्ध इंटरमीडिएट के अंक को मूल अंक पत्र से मिलान नहीं होने पर एडमिशन स्वीकार नहीं होगा. एडमिशन के उपरांत किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर प्रधानाचार्य द्वारा संबंधित स्टूडेंट्स पर एफआईआर दर्ज(प्राथमिकी दर्ज) करायी जायेगी और कोई भी शुल्क वापस नहीं किया जायेगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्र हित में स्नातक एवं स्नातकोत्तर(पीजी) स्तर के वैसे विषयों जिसमें अधिक से अधिक स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं तो वैसे विषयों के लिए सीटों की प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव एकेडमिक शाखा द्वारा विभिन्न निकायों से अनुमोदित कराते हुये राज्य सरकार को सहमति हेतु प्रेषित किया जायेगा. स्पोर्ट्स/एनएसएस/एनसीसी आदि के स्टूडेंट्स को कोटा आधारित नामांकन हेतु राजभवन पटना द्वारा निर्गत स्नातकोत्तर स्तर पर लागू ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन में उल्लेखित नियमानुसार एडमिशन लेने का निर्णय लिया गया है. परंतु स्नातक स्तर में इसे लागू करने के लिए एकेडमिक शाखा के माध्यम से विभिन्न निकायों से प्रस्ताव पारित कराने के उपरांत लागू किया जायेगा. बताते चले की इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुए लंबा समय निकलने के बाद भी बीएनएमयू द्वारा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया था. हालांकि अब स्टूडेंट्स आगामी 25 मई 2025 तक बीएनएमयू मधेपुरा की वेबसाइटwww.bnmu.ac.in या यूएमआईएस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है