पूर्व सांसद व बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति प्रो रमेंद्र की मनायी गयी पुण्यतिथि

पूर्व सांसद व बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति प्रो रमेंद्र की मनायी गयी पुण्यतिथि

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 9:41 PM

मधेपुरा. पूर्व सांसद व बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति प्रो रमेंद्र कुमार यादव रवि की पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में डाॅ रवि विचार मंच के तत्वावधान में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ रवि विचार मंच के संयोजक समाजसेवी शंभु नारायण यादव ने की. उन्होंने कहा कि डाॅ रवि कोसी के विश्वकर्मा थे. उनके प्रयासों से ही मई 1981 में मधेपुरा को जिला घोषित किया गया. डाॅ रवि का प्रदेश एवं देश की राजनीति में एक विशिष्ट स्थान था.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डाॅ रवि- बीएनएमयू कुलसचिव डाॅ मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि डाॅ रवि बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने शैक्षणिक व राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संगठनों में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. उन्होंने बताया कि डाॅ रवि, बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष, राष्ट्रभाषा परिषद के सदस्य, बिहार मैथिली अकादमी के सदस्य व हिंदी साहित्य सम्मेलन मधेपुरा के अध्यक्ष रहे.

कोसी-सीमांचल के विकास में अविस्मरणीय योगदान- केपी कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ जवाहर पासवान ने कहा कि डाॅ रवि ने कोसी-सीमांचल के सर्वांगीण विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया. विशेषकर यहां विश्वविद्यालय की स्थापना में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि डाॅ रवि ने संस्थापक कुलपति के रूप में मात्र छह माह के अंदर 122 छोटे-बड़े क्वार्टर एवं प्रशासनिक भवन सहित कोसी प्रोजेक्ट के 22 एकड़ का परिसर विश्वविद्यालय के नाम स्थानांतरित कराया.

बढ़ेगी डाॅ रवि विचार मंच की सक्रियता- डाॅ रवि विचार मंच के सह-संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि मंच का गठन डाॅ रवि के विचारों व कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. इसके माध्यम से इस आदर्श पुरुष की गुण-गाथा, उनकी यश-कीर्ति एवं विचारों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले दिनों में मंच को और भी सक्रिय करने की योजना है. मंच के प्रयास से विश्वविद्यालय में डाॅ रवि की प्रतिमा के लिए स्थल चिह्नित हो गया है.

लोकप्रिय जननेता थे डाॅ रवि- ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि डाॅ रवि लोकप्रिय जननेता थे. लोग उनके भाषण को गंभीरता से सुनते थे .मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर नीलू कुमारी, संजय सत्यार्थी, शैलेंद्र यादव, बिमल कुमार, बिनोद कुमार सिंह, घनश्याम राय, हामिद राजा, सुधीर कुमार, पवन, शशांक कुमार आदि उपस्थित थे.

पिता की समृद्ध सामाजिक व राजनीतिक विरासत को रखूंगा अक्षुण्ण: चंद्रदीप

मधेपुरा. पूर्व सांसद व बीएन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति रहे डॉ रमेंद्र कुमार यादव रवि की पुण्यतिथि मंगलवार को शहर के चतरा कोठी में मनायी गयी. मौके पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके पुत्र सह राजद के लोकसभा प्रत्याशी डॉ कुमार चंद्रदीप ने कहा कि आज उनके पिता की तीसरी पुण्यतिथि है. वे उनके आदर्श हैं. अपने पिता की समृद्ध सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए उसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी का वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. श्रद्धांजलि देने वालों में राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, भोला प्रसाद यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, तेज नारायण यादव, प्रो देव प्रकाश, अरविंद यादव, भरत यादव, मुकुल कुमार यादव, संदीप यादव, अमरेश कुमार, प्रो अजय कुमार यादव, हरि साह आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version