बच्चों ने नशा छोड़ो, देश जोड़ो नारे के साथ लोगों को किया जागरूक
बच्चों ने नशा छोड़ो, देश जोड़ो नारे के साथ लोगों को किया जागरूक
पुरैनी . बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सोमवार को बीईओ विजय कुमार व थानाध्यक्ष राघव शरण के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली. स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकाला गया. रैली में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. रैली मुख्य मार्गों से होकर बाजार होते हुए वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई. इस दौरान छात्र नशे को कहें न, स्वस्थ जीवन, सुखी जीवन और नशा छोड़ो, देश जोड़ो जैसे नारे लगाकर जागरूक कर रहे थे. थानाध्यक्ष राघव शरण ने कहा कि नशा समाज को कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गुमराह कर देता है, एक नशामुक्त समाज ही एक स्वस्थ, सशक्त और उन्नत राष्ट्र की नींव रख सकता है. मौके पर एसआइ राकेश सिंह, जवाहर प्रसाद, महिला पुलिस बल, प्रधानाध्यापक संध्या सिन्हा, शिक्षक सुधइंद्र कुमार समर, सुरेंद्र कुमार, अल्का कुमारी, स्नेहा झा, रविशंकर कुमार, शत्रुघ्न कुमार, शक्तिनाथ झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
