बने अंचल कार्यालय भवन

मधेपुरा : जदयू के नेता व राज्य सभा सांसद शरद यादव ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिख कर जिले के गम्हरिया, शंकरपुर, बिहारीगंज एवं ग्वालपाड़ा में अविलंब प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन निर्माण कराने का आग्रह किया है. सांसद ने पत्र में लिखा है कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त चारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:20 AM
मधेपुरा : जदयू के नेता व राज्य सभा सांसद शरद यादव ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिख कर जिले के गम्हरिया, शंकरपुर, बिहारीगंज एवं ग्वालपाड़ा में अविलंब प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन निर्माण कराने का आग्रह किया है. सांसद ने पत्र में लिखा है कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त चारों प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराकर इसकी जानकारी विभाग को दी गयी है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर चारों प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान किया जाय. ताकि अन्य भवनों में चल रहे इन प्रखंडों के अंचल व प्रखंड कार्यालय को अपना भवन मिल सके.
सांसद शरद यादव से शुक्रवार को उनके द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गये बालम गढिया पंचायत के लोगों ने मिलकर वहां की समस्याओं को दूर करने की गुहार लगायी. लोगों ने कहा कि पंचायत की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर जल निकासी हेतु नाला की व्यवस्था हो. जमीन से संबंधित कार्य यता सर्वे, दाखिल खारिज एवं रसीद काटने का कार्य पंचायत भवन में शिविर लगाकर हो, स्कूलों के गिरते शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाया जाय. इस मामले में सांसद ने संबंधित अधिकारियों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.