महागंठबंधन की महाजीत
विस चुनाव : जिले की चारों सीटों का परिणाम घोषित मधेपुरा : जिले के चारों सीट पर महागंठबंधन का कब्जा बरकरार रहा. हालांकि, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के अंतिम राउंड में जदयू के रमेश ऋषिदेव पचास हजार से अधिक मतों से आगे थे, लेकिन एक इवीएम मशीन में खराब हो जाने के कारण डीएम […]
विस चुनाव : जिले की चारों सीटों का परिणाम घोषित
मधेपुरा : जिले के चारों सीट पर महागंठबंधन का कब्जा बरकरार रहा. हालांकि, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के अंतिम राउंड में जदयू के रमेश ऋषिदेव पचास हजार से अधिक मतों से आगे थे, लेकिन एक इवीएम मशीन में खराब हो जाने के कारण डीएम मो सोहैल ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा है.
हालांकि उस इवीएम में मात्र 67 वोट की गिनती होनी थी. इसके बाद चुनाव आयोग के निदेर्श के बाद रमेश ऋषिदेव को विजयी घोषित कर दिया गया.
उधर, आलनमगर विधानसभा सीट से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव ने लोजपा के चंदन सिंह को रिकार्ड 43876 वोट से हराया. नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर विधानसभा क्षेत्र का लगातार पांचवें बार प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं मधेपुरा विधानसभा सीट से राजद के प्रो चंद्रशेखर ने भाजपा ंके विजय कुमार विमल को 37642 वोट से से पराजित किया दिया. सिंहेश्वर सुरक्षित सीट से जदयू के रमेश ऋषिदेव ने हम के मंजु देवी को करीब पचास हजार वोट से हराया. जबकि बिहारीगंज विधानसभा सीट पर जदयू के निरंजन मेहता ने भाजपा के रवींद्र चरण यादव को 29253 मत से हरा कर पहली बार विधायक का ताज पहना.
मतगणना शुरू होते ही सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती की गयी. जिसमें मधेपुरा से भाजपा के विजय कुमार विमल को पांच मत से बढ़त मिली. वहीं आलनमगर, सिंहेश्वर व बिहारीगंज में महागंठबंधन के प्रत्याशी को मत पत्र ने बढ़त दिलायी.
प्रथम चक्र के मतगणना के परिणाम की घोषणा होते ही राजद कार्यकर्ताओं के उदास चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी और भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका लगा. दूसरे चक्र के परिणाम की घोषणा के बाद एनडीए गंठबंधन के के खेमे में उदासी छाने लगी. हालांकि एनडीए के समर्थकों ने कहा कि मतों का बंटवारा होने के कारण ही महागंठबंधन को जीत का सेहरा मिला.
