आलमनगर: भूकंप के झटके से प्रखंडवासियों में भय का माहौल व्याप्त है. प्रखंड के सभी ग्राम वासी अपने अपने घर से निकल कर भगवान से जान-माल की रक्षा के लिए गुहार लगाने लगे हैं. हेरीटेज स्कूल के बच्चे भी हॉस्टल से बाहर आकर हाथ जोर कर अपनी नन्ही जान की रक्षा के लिए भगवान से विनती करते हुए नजर आये. स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को भवन से बाहर निकाल दिया.
वहीं गांव के प्रसिद्घ काली मंदिर का मुख्य द्वार वाला गुबंद भी भूकंप के झटके से क्षतिग्रस्त हो गया़ आलमनगर दक्षिण के विमल चौधरी का घर भी भूकंप के झटके से धराशायी हो गया. भूकंप के झटके लगभग एक मिनट से ज्यादा रह़े वहीं आधे घंटे के बाद पुन: झटका महसूस किया गया़.