7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब और ज्योति बा फुले की मनेगी जयंती

प्रतिनिधि, मधेपुरा भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव आंबेडकर की 125वीं एवं ज्योति बा फुले की जयंती संयुक्त रूप से रविवार को मनायी जायेगी. इस संयुक्त जयंती समारोह को लेकर समाहरणालय परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी पदाधिकारी संघ है. आयोजन को लेकर समाजसेवी नरेश […]

प्रतिनिधि, मधेपुरा भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव आंबेडकर की 125वीं एवं ज्योति बा फुले की जयंती संयुक्त रूप से रविवार को मनायी जायेगी. इस संयुक्त जयंती समारोह को लेकर समाहरणालय परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी पदाधिकारी संघ है. आयोजन को लेकर समाजसेवी नरेश पासवान ने बताया कि जयंती समारोह का शुभारंभ सूबे के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव शामिल होंगे.

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के बिहार अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल, महासचिव देवेंद्र रजक, यू सी विश्वास आदि भी भाग लेंगे. स्थानीय विधायक प्रो चंद्रशेखर, सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव विशिष्ट अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता अजाजजा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सह उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार करेंगे. छेड़खानी का अभियुक्त गिरफ्तार सिंंहेश्वर (मधेपुरा). महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी का नामजद अभियुक्त मो जमाहिर को गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस बारे में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सुखासन गांव के मो जमाहिर ने विगत दिनों गांव की ही एक महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गया था. महिला के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. मो जमाहिर को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें