-सुलेन हत्याकांड -दो माह बीत जाने के बावजूद एक भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया जा सकाप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) अनुमंडल के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा गांव के सुलेन मंडल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में असफल है. देर ही सही पुलिस अब सजग हुई है. सुलेन मंडल की हत्या 18 फरवरी की रात गला दबा कर गांव में कर दी गयी थी. इस कांड में छह लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद एक भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इन सभी अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती की जा चुकी है. घटना के बाद पुलिस इस ओर कभी अनुसंधान करने की जरूरत नहीं समझी की जिस प्रकाश मंडल की दुकान से सुलेन मंडल गायब हुआ. उससे भी पूछताछ की जाय. लेकिन दो माह बाद पुलिस ऐसा महसूस करने लगी है. यही वजह रहा है कि बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रकाश मंडल से पूछताछ करने उसके घर आये थे, लेकिन प्रकाश समेत परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये.
मुख्य साजिशकर्ता की पुलिस को तलाश
-सुलेन हत्याकांड -दो माह बीत जाने के बावजूद एक भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया जा सकाप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) अनुमंडल के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा गांव के सुलेन मंडल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में असफल है. देर ही सही पुलिस अब सजग हुई है. सुलेन मंडल की हत्या 18 फरवरी की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement