फोटो – मधेपुरा 112कैप्शन – उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष.प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के दिग्घी में दुर्गा स्पोट क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 मैच का उद्घाटन शुक्र वार को जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी ने किया. उद्घाटन मैच मां छठ क्रिकेट कल्ब अमारी एवं जय मां क्रि केट क्लब झील चौक के बीच खेला गया. अमारी के टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14़ 03 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गयी. जबाब में उतरी झील चौक टीम के खिलाड़ी ने 16़ 04 ओवर में सभी विकेट खो कर मात्र 50 रन बना पाये. इस प्रकार अमारी ने 63 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में जगह बना लिया. पहले मैच के मेन ऑफ द मैच के लिए मो एनाउल हक को घोषित किया. मौके पर जिप अध्यक्षा ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचित हुए. इस दौरान जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने कहा कि खेल के माध्यम से शारीरिक व अनुशासनिक विकास संभव है. उन्होंने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला है, जहा खिलाडि़यों का अनुशासन के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करना पड़ता है. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका मनोज यादव, अमर कुमार राज एवं उद्घोषक दिग्य विजय कुमार और चंद्रदीप कुमार ने निभाई. मौके पर राजद प्रदेश महा सचिव डा राजेश रतन मुन्ना, राजद किसान सेल प्रखंड अध्यक्ष राजीव यादव, दुर्गा मेला कमिटि अध्यक्ष डब्लू सिंह, राजकुमार यादव, इन्दु कुमार, पवन सिंह, सुमन कुमार, किश्लय कुमार, मनोहर सिंह, प्रिन्स कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्रिकेट टूनामेंट का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
फोटो – मधेपुरा 112कैप्शन – उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष.प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के दिग्घी में दुर्गा स्पोट क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 मैच का उद्घाटन शुक्र वार को जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी ने किया. उद्घाटन मैच मां छठ क्रिकेट कल्ब अमारी एवं जय मां क्रि केट क्लब झील चौक के बीच खेला गया. अमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement