9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरियल किलर के खौफ से सहमे हैं ग्रामीण

मधेपुरा: जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत स्थित महाराजी टोला बरियाही के वासी इन दिनों एक सनकी हत्यारे के भय सेआक्रांतहै. इसी टोले का निवासी महेंद्र यादव उर्फ ठेकन यादव अब तक अपने ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है़ गत 31 मार्च को ठेकन ने अपने खास […]

मधेपुरा: जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत स्थित महाराजी टोला बरियाही के वासी इन दिनों एक सनकी हत्यारे के भय सेआक्रांतहै. इसी टोले का निवासी महेंद्र यादव उर्फ ठेकन यादव अब तक अपने ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है़ गत 31 मार्च को ठेकन ने अपने खास भतीजे मिथिलेश कुमार की गला काट कर हत्या कर दी है़. इस सनकी हत्यारे का भय ऐसा व्याप्त है कि शाम होते ही इस टोला में मरघट जैसा सन्नाटा पसर जाता है़ ग्रामीण अपने घर से निकलने में परहेज करते हैं.

चिलौनी नदी के पूर्वी तट पर बसे बरियाही टोला में दो सौ परिवार गत आठ अप्रैल के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर रतजगा कर रहे हैं.

सोमवार को बरियाही के सैकड़ों ग्रामीण सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे थ़े इनमें कई जनप्रतिनिधि व हत्यारे महेंद्र का वृद्घ पिता भुटाय यादव भी शामिल था़ समाहरणालय गेट पर ग्रामीणों ने बताया कि टोला के भुटाय यादव के घर में लगातार हत्याएं हो रही है. सभी हत्याकांड को भुटाय यादव का बडा पुत्र महेंद्र यादव द्वारा अंजाम दिया गया है़

अंजाम भुगतने की धमकी

हत्यारा ग्रामीणों को अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार है़ वहीं ग्रामीणों ने भतनी ओपी प्रभारी जटाशंकर खां पर भी रिश्वत लेकर 31 मार्च को हुई मिथिलेश हत्याकांड में कमजोर केस करने का आरोप भी लगाया है़ ग्रामीणों के साथ पहुंचे सिरियल किलर महेंद्र यादव का वृद्घ पिता भुटाय यादव ने भी सभी हत्या महेंद्र यादव द्वारा किये जाने की बात कबूल करते हुए मिथिलेश की हत्या की कहानी सुनायी तो सुनने वालों सिहर उठे

नौ दिन बाद हुआ खुलासा

31 मार्च की रात हुए इस हत्याकांड का खुलासा गत बधुवार आठ अप्रैल को हुआ़ मिथिलेश के गायब होने के बाद कई परिचित ग्रामीण टोह लेने लगे थ़े इस नौ दिन के दरम्यान हत्यारा महेंद्र यादव व अखिलेश भी कुछ ग्रामीणों के पास मिथिलेश की हत्या की बात बतायी़ महेंद्र यादव के रवैये और इस परिवार में लगातार हो रही हत्या से परेशान ग्रामीण मिथिलेश की हत्या की बात जान कर एकजुट हो गये और मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में मामले की सूचना पुलिस को दी़ शव छुपाने की जगह भतनी ओपी क्षेत्र में होने के कारण मामले को लेकर प्राथमिकी भी वहीं दर्ज की गयी़

गर्दन काट कर की गयी मिथिलेश की हत्या

85 वर्षीय भुटाय यादव ने बताया कि मिथिलेश की हत्या की साजिश 31 मार्च को ही रची गयी थी़ साजिश का मुख्य सूत्रधार हत्यारा सगा चाचा था तो इस हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने में मिथिलेश का सौतेला भाई अखिलेश यादव सहयोगी बना़ महेंद्र ने मिथिलेश की हत्या में सहयोग करने के लिए कुमारखंड स्थित ससुराल से अपने साला मुकेश यादव को भी बुला लिया था़ भुटाय यादव ने बताया कि मिथिलेश दिल्ली से पैसा कमा कर लाया था़ उसी पैसे को हडपने की नीयत से महेंद्र व अखिलेश ने मिथिलेश की हत्या कर दी़ मिथिलेश को पहले खाने के बहाने से घर के अंदर ले जाकर हत्यारों ने उसे पटक कर दबिया से उसकी गर्दन रेत दी़ देर रात तीनों हत्यारों ने मिल कर मिथिलेश के शव को उठा कर गांव के बगल में स्थित गंगा भगत के बांसबिट्टा में छह फिट गहरा गड्ढा खोद कर गाड़ दिया़ इस हत्या को महेंद्र यादव की पत्नी नीलम देवी व पिता भुटाय यादव चुपचाप आंगन में बैठ कर देख रहे थ़े हत्यारों ने इन दोनों को कुछ भी बोलने पर गर्दन काटने की धमकी दे दी थी़

पहले भी तीन हत्या कर चुका है महेंद्र

हत्यारे महेंद्र यादव ने इससे पहले अपने सगे भाई व मिथिलेश के पिता सुजेन यादव व उसकी मां की हत्या भी कुछ इसी अंदाज में की थी़ यहीं नहीं महेद्र ने अपनी पहली पत्नी विमला देवी को भी बातों ही बातों में मार डाला था़ हालांकि इन तीनों हत्याओं को लेकर किसी भी थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी़

कमजोर केस दर्ज करने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि मिथिलेश की हत्या के बाद भतनी ओपी प्रभारी ने 85 वर्षीय भुटाय यादव के बयान पर केवल मानसिक रूप से बीमार अखिलेश को अभियुक्त बनाया गया, जबकि ग्रामीणों द्वारा सभी अभियुक्तों का नाम बताया जा रहा था़

मेरे खिलाफ लगाया गया आरोप निराधार है़ इस हत्याकांड में जो भी शामिल होंगे, उन्हें अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किया जायेगा़ ग्रामीणों के फर्द बयान लिख कर वृद्घ भुटाया यादव का निशान लिया गया़

जटा शंकर खां, ओपी प्रभारी, भतनी, कुमारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें