फोटो – मधेपुरा 30कैप्शन- जले हुए घर को देखते लोग.प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतवारा पंचायत के भवानीपुर वासा में आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गये. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस बाबत अग्निपीडि़त कैलाश सिंह, धुरिया देवी, कुंदन सिंह सहित अन्य ने बताया आग चुल्हे से फेंके गये राख से लगी. तेज पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर 10 घरों को राख में तबदील कर दिया. घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित दर्जनों पेड़ जल गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रतवारा महेश कुमार यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व आग बुझाने में सहायता की. वहीं रतवारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने तत्काल पीडि़त परिवार को पांच किलो चूड़ा, दो किलो चीनी सहायता स्वरूप प्रदान की. वहीं सीओ आमलनगर अरुण कुमार ने बताया कि कर्मचारी को धरना स्थल पर भेजा गया है. प्रत्येक परिवार को 47 सौ रुपया अविलंब दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के गेहूं दौनी के दौरान गेहूं में आग लग गयी जिसमें लगभग चार पांच किसान के चार सौ बोझा गेहूं जल कर रख हो गया. इस बाबत सीओ नरोत्तम पांडेय ने कहा कि आकलन किया जा रहा है. किसानों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
आग लगने से 10 घर जल कर राख
फोटो – मधेपुरा 30कैप्शन- जले हुए घर को देखते लोग.प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतवारा पंचायत के भवानीपुर वासा में आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गये. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस बाबत अग्निपीडि़त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement