मधेपुरा : नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम, पड़ोस युवा संसद व विकास कार्यक्रम युवाओं के समुचित विकास का एक अवसर है. ये बातें नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के जिला युवा समन्वयक टीएन सिंह व लेखापाल सत्य नारायण प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से शनिवार को कही. उन्होंने ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के बीच नेतृत्व का गुण विकसित करने उनकी क्षमताओं का एहसास कराने एवं युवाओं को सक्षम करने के लिए है. इससे युवाओं को विकास की प्रक्रिया में आगे लाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
इस प्रकार राष्ट्रीय निर्माण के लिए युवाओं जोड़ना इसका उद्देश्य है. युवा नेता कार्यक्रम के तहत परोस युवा सांसद, विकास कार्यक्रम के लिए युवा, राष्ट्रीय युवा नेता पुरस्कार, राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद, राष्ट्रीय युवा विकास कोष सहित प्रधान मंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत मीशन निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरणा और सहयोग, सांसद आदर्श ग्राम योजना में भागीदारी, सुशासन और श्रमदान आदि शामिल है.