मधेपुरा. समाहरणालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को लेकर शहर के अस्पतालों के चयन के लिए जिलाधिकारी गोपाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत जिले में अस्पतालों के चयन के लिए छह सदस्यीय समिति के द्वारा 19 अस्पतालों नर्सिंग होम की जांच की गयी है. इस समिति में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक डीपीएम केयर इंडिया शामिल थे. समिति द्वारा 19 में से आठ अस्पतालों की अनुशंसा की गयी. इसके आधार पर अस्पताल में कम से कम दस बेड की सुविधा सर्जरी के लिए सभी सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थियेटर 24 घंटे योग्य डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ टेलीफोन फैक्स की सुविधा, मरीज से संबंधित रिकॉर्ड, साफ -सफाई आदि है. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ दिनों में मधेपुरा ब्लॉक से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं बैठक में जिला स्तर पर शिकायतों के निवारण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. जो डॉक्टर के क्लेम संबंधी समस्याओं के साथ आम नागरिकों की चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जेपी मंडल, डॉ उदित राजा, डॉ आरके पप्पू, डॉ अमित आनंद, डॉ सचिन एवं सभी आलाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बैठक में स्वास्थ्य बीमा योजना पर बल
मधेपुरा. समाहरणालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को लेकर शहर के अस्पतालों के चयन के लिए जिलाधिकारी गोपाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत जिले में अस्पतालों के चयन के लिए छह सदस्यीय समिति के द्वारा 19 अस्पतालों नर्सिंग होम की जांच की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement