भूमि विवाद में मारपीट, पांच जख्मी
फोटो – मधेपुरा 08,09,10कैप्शन- नीलम देवी, पवन यादव, मो आलमप्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड में भूमि विवाद को लेकर तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर चार में बुधवार की देर शाम पवन यादव अपने आवास […]
फोटो – मधेपुरा 08,09,10कैप्शन- नीलम देवी, पवन यादव, मो आलमप्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड में भूमि विवाद को लेकर तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर चार में बुधवार की देर शाम पवन यादव अपने आवास वाली जमीन में घर बना रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी द्वारा रोकने के क्रम में दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. जिसमें एक पक्ष के पवन यादव व दूसरे पक्ष के विषो यादव घायल हो गये. घायल पवन यादव ने दूसरे पक्ष के सपरिवार राजू यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर माणिक पुर पंचायत वार्ड नंबर एक में रास्ता विवाद को लेकर हुई झड़प में गजेंद्र दास पत्नी नीलम देवी घायल हो गयी. वहीं भर्राही ओपी क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 11 में सब्जी के खेत में पेशाब करने को लेकर हुए विवाद में मो आलम घायल हो गये. वे अपने पड़ोसी मो फिरोज, मो इरफान, मो कैयूम पर भर्राही ओपी में आवेदन मारपीट करने का आरोप लगाया है.
