सुरक्षा के बीच हुई पंसस उपचुनाव
फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन- प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा) प्रखंड अंतर्गत चित्ती के पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा. पंचायत के मध्य विद्यालय में चित्ती में चार बूथ व मध्य विद्यालय चिकनोटवा में छह बूथों पर मतदाताओं ने सुबह सात बजे से ही कतार बद्ध होकर अपना मतों का प्रयोग किया. हालांकि पंचायत के […]
फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन- प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा) प्रखंड अंतर्गत चित्ती के पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा. पंचायत के मध्य विद्यालय में चित्ती में चार बूथ व मध्य विद्यालय चिकनोटवा में छह बूथों पर मतदाताओं ने सुबह सात बजे से ही कतार बद्ध होकर अपना मतों का प्रयोग किया. हालांकि पंचायत के उपचुनाव में मतदाताओं का कोई खास दिलचस्पी नहीं देखा गया. 12 बजे तक में मात्र तीस प्रतिशत ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंसस के उप चुनाव को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए बीडीओ सह आरओ आशा कुमारी बूथों पर पहुंच कर जायजा लेते दिखे. बीडीओ ने पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं की पहचान पत्र राशन कार्ड या अन्य किसी में बीना फोटो युक्त मतदाताओं को मतदान से वंचित रखें. सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष पवन पासवान, सीओ नरोत्तम पांडेय, एसआई सुदामा प्रसाद सिंह, राम बहादुर पासवान, अपने ससत्र बल के साथ बूथों पर शांति बनाये रखने के लिए गश्त लगा रहे थे. मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर सदर प्रखंड के सीओ उदय कृष्ण भी बूथ पर मुस्तैद थे. जहां तक की उप चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ही दिल चस्प दिखें.
