दो हिस्ट्री शीटर पिस्टल के साथ धराये, बाइक व दो मोबाइल जब्त

एएसपी ने कहा, बैंक लूट समेत कई लूटकांड का आरोपी है विजेंद्र मधेपुरा : बैंक लूट समेत कई आपराधिक मामलों के चार्ज शीटेड हिस्ट्री शीटर समेत दो अपराधी को दो पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनका तीसरा सहयोगी मौका से फरार हो गया. इस क्रम में एक बाइक समेत दो मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2018 5:37 AM

एएसपी ने कहा, बैंक लूट समेत कई लूटकांड का आरोपी है विजेंद्र

मधेपुरा : बैंक लूट समेत कई आपराधिक मामलों के चार्ज शीटेड हिस्ट्री शीटर समेत दो अपराधी को दो पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनका तीसरा सहयोगी मौका से फरार हो गया. इस क्रम में एक बाइक समेत दो मोबाइल भी जब्त किया गया. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू को न्यायालय कार्य से मधेपुरा आने के क्रम में सूचना मिली की सिंहेश्वर मवेशी हाट परिसर में कुछ संदिग्ध जमा है. उनके द्वारा वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दी गयी.
वरीय अधिकारी द्वारा मधेपुरा, सिंहेश्वर व शंकरपुर के थानाध्यक्ष को तत्काल घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया. मवेशी हाट परिसर में जैसे ही पुलिस पहुंची बड़कुरवा भतनी कुमारखंड निवासी अंतरजिला अपराधी विजेंद्र ठाकुर व सिकियाहा भतनी कुमारखंड निवासी अमित कुमार को दो पिस्टल के साथ खदेड़ कर गिरफ्तार किया, जबकि उनका तीसरा सहयोगी भागने में सफल रहा. इस बाबत एएसपी राजेश कुमार द्वारा बताया कि विजेंद्र ठाकुर अंतरजिला अपराधी है.
उस पर एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. जिसमें तमकुल्हा में बैंक डकैती, मुरलीगंज में लूटकांड समेत कई अन्य प्रमुख है. एएसपी ने बताया कि कई मामलों में चार्जशीट भी दायर कर दी गयी है. उसके वृहद आपराधिक इतिहास को देखते हुए अगल बगल के सभी जिलों को भी सूचना दी जा रही है, जबकि उसके सहयोगी अमित कुमार के भी आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है. प्रेसवार्ता में सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केबी सिंह, गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू, एससी एसटी थानाध्यक्ष कृत्यानंद पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version