पीएमसीएच में इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत

शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, गांव में मातम शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट, धारदार हथियार से घायल हो गया था ससुराल आया हलधर मुरलीगंज/ जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के तेरासी वार्ड संख्या दो में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2018 6:28 AM

शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, गांव में मातम

शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट, धारदार हथियार से घायल हो गया था ससुराल आया हलधर
मुरलीगंज/ जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के तेरासी वार्ड संख्या दो में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. बीच-बचाव करने गये एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में मंगलवार की देर संध्या हो गयी. गुरुवार की सुबह मृतक का शव उनके गांव पड़वा नवटोल संतनगर वार्ड नंबर 13 पहुंचा. जानकारी के अनुसार संतनगर निवासी हलधर यादव (24) शनिवार को ससुराल मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के तैरासी गांव गया हुआ था, जहां उनके ससुर बिजेंद्र यादव को अपने दियाद से भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें बीच बचाव करने गये हलधर यादव के ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने दबिया से प्रहार कर दिया. इससे हलधर यादव घायल हो गया.
ससुराल वालों ने पहले हलधर का इलाज कराना मुनाशिब समझा.इसलिए थाना में आवेदन नहीं दे पाया था. गुरुवार को मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने परिजनों से आवेदन लेकर कारवाई का भरोसा दिलवाया. परिजनों ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तार की मांग की. आश्वासन मिलने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के मां व पत्नी का रो – रो के बुरा हाल है. साथ ही गांव में मातम है.

Next Article

Exit mobile version