एसएच 91 पर फंसा ट्रक, 12 घंटे रहा जाम
मुरलीगंज : मुरलीगंज से होकर गुजरने वाली एसएच 91 पर कोल्हायपट्टी चौक के समीप रविवार रात कीचड़ में ट्रक फंसने से करीब 12 घंटे तक जाम लगा रहा. बताया जा रहा है कि पहले एक ट्रक एसएच 91 पर कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गया. वहीं ग्वालपाड़ा से मकई लेकर राजस्थान की ओर जा रहे […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज से होकर गुजरने वाली एसएच 91 पर कोल्हायपट्टी चौक के समीप रविवार रात कीचड़ में ट्रक फंसने से करीब 12 घंटे तक जाम लगा रहा. बताया जा रहा है कि पहले एक ट्रक एसएच 91 पर कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गया. वहीं ग्वालपाड़ा से मकई लेकर राजस्थान की ओर जा रहे दूसरे ट्रक के चालक ने बगल से निकलने का प्रयास किया. वह भी कीचड़ में फंस गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह मक्का लेकर राजस्थान जा रहा था. बीच सड़क में फंसे ट्रक चालक पुरानी बघरा निवासी पिंटू यादव ने बताया कि रात भर वह भूखे-प्यासे पड़े हुए हैं. कुछ उपाय नजर नहीं आता.
ट्रक बुरी तरह फंसा हुआ है. दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. बगल से निकलने के कारण दूसरा ट्रक भी फंस चुका है. ऐसी स्थिति में सिर्फ बगल से किसी तरह मोटरसाइकिल व ऑटो निकल रही है. बरसात में आसपास के लोगों को इन सड़कों से गुजरते ही रूह कांप जाती है.अभी तो बरसात शुरू हुई तब ये हाल है.
कोल्हायपट्टी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि रात भर लंबा जाम लगा हुआ है. एंबुलेंस तक को जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में प्रशासन की बेरुखी लोगों को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है. प्रशासन इस दिशा में सकारात्मक पहल कर सड़क निर्माण एजेंसी से सड़क निर्माण करवाने की दिशा में पहल करें.
जमीन विवाद में नहीं बनी है सड़क : दुर्गा स्थान चौक मुरलीगंज से होकर गुजरने वाली एसएच 91 कोलायत पट्टी के पास से ग्रामीणों ने 1 .900मीटर सड़क निर्माण को बाधित कर रखा है. ग्रामीणों का कहना है यह उनकी निजी जमीन थी, जो उनके पूर्वजों द्वारा सड़क निर्माण के लिए तत्कालीन व्यवस्था में दी गयी. लेकिन अब ग्रामीण अपने-अपने जमीन के सड़क में कट जाने से मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिस पर पिछले वर्ष जिला पदाधिकारी द्वारा और पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भूमि स्वामी को मुआवजे देकर सड़क निर्माण की बात कही गयी. समझौता भी तय हो गया था लेकिन अब तक भूमि के मुआवजा नहीं मिलने के कारण निर्माण एजेंसी गैमन इंडिया को भू स्वामियों द्वारा सड़क का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है. यहां सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क की बात चरितार्थ होती दिखाई देती है.सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को आमंत्रित करते हैं. रविवार को इसी सड़क पर एक ट्रक गड्ढे में फंस गया था.इसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
