लोजपा (R) ने महागठबंध की सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘बिहार में व्यवसायियों की सुरक्षा भगवान भरोसे’

Bihar politics: लोजपा (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बिहार में व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2022 7:53 PM

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रदेश में स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ने कहा कि एक के बाद एक लगातार स्वर्ण व्यवसायियों को टारगेट किया जाना बेहद गंभीर चिंता का विषय है, जिसके लिए सरकार और पूरा का पूरा सिस्टम जिम्मेदार है.

बिहार में फिर से कायम हो रहा जंगलराज

लोजपा नेता ने आगे कहा कि आए दिन प्रदेश में स्वर्ण व्यवसायियों लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज से निजात के लिए प्रदेश की जनता नीतीश जी को वोट देते आ रही है, आज वे उसी के गोद में जाकर बैठ गए हैं. बिहार में अब जंगलराज नहीं, बल्कि महाजंगलराज है. यहां कब कौन अपराधियों के निशाने पर आ जाए यह कह पाना मुश्किल है. खास कर के व्यवसाई वर्ग तो बिल्कुल ही असुरक्षित हो गए है.

व्यवसायियों में आक्रोश और भय का माहौल

बता दें कि बीते दिनों आरा के बड़े स्वर्ण व्यवसायी हरि जी गुप्ता को अपराधियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना के कन्हौली में भी दिनदहाड़े अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया था. इसको लेकर प्रदेश भर के स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है. लोजपा नेता ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में व्यवसायियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेवारी है. जिससे सरकार मुकर नहीं सकती है.

Next Article

Exit mobile version