Land for Job Scam: बिहार में राबड़ी देवी के आवास पर चल रहे सीबीआइ की पूछताछ पर प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है. आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है. लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं. भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है.
ED-CBI से परेशान कर रही है भाजपा: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राबड़ी देवी से सीबीआइ की पूछताछ को गलत ठहराया है. उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केवल विपक्ष के लोगों पर छापा मारना सही नहीं है. केवल विपक्ष के नेताओं पर छापेमारी करके परेशान किया जा रहा है. मैंने पांच फरवरी को कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है, वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि देश एक साथ मिलकर काम करने से आगे बढ़ता है, काम रोकने से नहीं.
बीजेपी का विरोध करने वालों पर छापेमारी स्वभावित: तेजस्वी
राबड़ी आवास पर सीबीआइ की टीम के पहुंचने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विरोध करने पर छापेमारी होना स्वाभाविक है. उन्होंने सीबीआइ को कहा कि वो उनके आवास में ही दफ्तर खोल लें. बार-बार आने जाने से सरकारी पैसा खर्च होता है. लालू जी ने रेलवे को फायदा पहुंचाया. ये पूरा देश जानता है. कोई भी मंत्री किसी भी व्यक्ति को सीधे नौकरी नहीं दे सकता है. ये सभी जानते हैं.