Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की विशेष टीम लालू परिवार से पूछताछ कर रही है. सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास 10 सर्कुलर रोड सीबीआई की टीम पहुंची और पूछताछ की. अब दिल्ली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पुत्री सांसद मीसा भारती से सीबीआइ पूछताछ कर सकती है.
आज लालू यादव व मीसा भारती से पूछताछ संभव
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पुत्री सांसद मीसा भारती भी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में उलझे हैं. दिल्ली में उनसे भी सीबीआइ पूछताछ कर सकती है. राबड़ी देवी को समन दिये जाने के बाद उन्होंने छह मार्च के दिन के 10 बजे खुद ही सीबीआइ को मिलने की हामी भरी थी. सोमवार को पूछताछ के बाद करीब दो बजे के बाद सीबीआइ के अधिकारी राबड़ी आवास से बाहर निकल आये.
सीबीआई का विरोध हुआ
सीबीआइ ने करीब दस बजे दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में प्रवेश किया. करीब पौने तीन बजे उनकी टीम पूछताछ के बाद वहां से निकली. इस तरह करीब साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक सीबीआइ ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर पूछताछ की. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सीबीआइ गो बैक के नारे लगाये. यह क्रम पूरी चार घंटे तक चला. सीबीआइ के जाने के बाद राबड़ी देवी विधान परिषद की दूसरी पाली में पहुंची.
राबड़ी देवी व दामाद शैलेश से पूछताछ
सीबीआइ ने राबड़ी देवी से मुख्य रूप से तीन अलग-अलग भूखंडों (8110 वर्ग फुट) को अपने नाम कराने और इसके बदले में किथत तौर पर छह लोगों को रेलवे में नौकरी दिये जाने के बारे में जानकारी ली. बता दें कि सीबीआई ने राबड़ी देवी के दामाद शैलेश से भी पूछताछ की है.
राबड़ी देवी बोलीं
हमारे यहां इस तरह की जांच पहले भी हुई हैं. ऐसा चलता रहा है. इससे कुछ नहीं होता. कुछ हासिल नहीं होगा.
राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार