Lalu Yadav को किडनी देंगी उनकी बेटी रोहिणी, 24 नवंबर से पहले सिंगापुर जाएंगे RJD सुप्रीमो

Lalu Yadav को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी लगने वाली है. इसके लिए डॉक्टरों ने स्वीकृति दे दी है. बताया जा रहा है कि इसके लिए RJD प्रमुख 24 नवंबर को सिंगापुर जाएंगे. गौरतलब है कि लालू यादव वर्तमान में डेढ़ दर्जन बीमारियों से लड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2022 6:47 AM

Lalu Yadav को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी लगने वाली है. इसके लिए डॉक्टरों ने स्वीकृति दे दी है. रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं. वो अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती है. हाल में ही, लालू यादव वहां इलाज के लिए भी गए थे. अब बताया जा रहा है कि RJD प्रमुख किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 24 नवंबर को सिंगापुर जाएंगे. साथ ही, बताया जा रहा है कि लालू यादव को किडनी दान देने वालों की होड़ लगी थी. दो दर्जन कार्यकर्ता और नेता के साथ उनके परिवार के भी लोग उन्हें किडनी दान करने के इच्छुक थे. गौरतलब है कि लालू यादव वर्तमान में डेढ़ दर्जन बीमारियों से लड़ रहे हैं. ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन आसान नहीं होगा.

बेटी की किडनी नहीं लेना चाहते थे लालू

बताया जा रहा है कि लालू यादव को किडनी दान करने के लिए कई लोगों के सैंपल लिए गए थे. इसमें जिन कुछ लोगों का चयन किडनी दान के लिए किया गया. इसमें से एक नाम रोहिणी आचार्य का भी था. हालांकि लालू यादव अपनी बेटी का किडनी नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में रोहिणी ने उन्हें भावनात्मक और मानसिक रुप से किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए तैयार भी किया क्योंकि परिवार के सदस्य की किडनी लेने से सफलता की दर ज्यादा होती है. बता दें कि लालू यादव का इलाज किडनी रोगों के लिए विख्यात सिंगापुर के सेंटर फार किडनी डिजीज में चल रहा है. हालांकि दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था. मगर सिंगापुर के चिकित्सकों ने जांच में सब कुछ सही पाया.

‘भगवान पापा को हर संकट से मुक्ति दे’

रोहिणी आचार्य ट्वीटर पर काफी एक्टिव हैं. वो विपक्ष को लताड़े के साथ अपने परिवार के प्रति भावना को जाहिर करने में पीछे नहीं रहती है. लालू यादव जैसे सिंगापुर इलाज करना के लिए सिंगापुर पहुंचे उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है. वहीं उनके अस्पताल जाने से पहले भगवान को प्रणाम करते हुए फोटो साझा करते हुए लिखा कि पापा ने हर संकट से पाई है मुक्ति, जनता-जनार्दन के दुआओं की कुछ ऐसी है शक्ति..

Next Article

Exit mobile version