Lalu Yadav News: 16 बीमारियों से जूझ रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव, किडनी ज्यादा खराब, जानें Health Update

Lalu Yadav Health Update News: लालू प्रसाद की पहले से मौजूद कई बीमारियों ने एक साथ जोर पकड़ा है. इसमें अभी सुधार नहीं दिख रहा है. बतादें कि शनिवार की रात को लालू प्रसाद यादव के अचानक गिर जाने के कारण कंधे की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 2:35 PM

Lalu Yadav Health Update News: राजद सुप्रीमो लालू यादव इस समय पटना के पारस अस्पताल में भर्ती है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक है. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम नीतीश कुमार ने भी आज पारस अस्पताल जाकर राजद प्रमुख का हालचाल जाना. लालू प्रसाद यादव का हाल जानने के लिए पारस अस्पताल के बाहर नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई है. लालू यादव को बुधवार शाम 7 बजे एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली भेजा जाएगा. उनकी स्थिति को देखते हुए अब दिल्ली एम्स में उनका इलाज होगा.

कई बीमारियो से जूझ रहे हैं लालू यादव

वही, तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर बिहार की जनता से भावुक अपील भी की है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्री नितिन नवीन, मदन मोहन झा और वाम दलों के विधायक भी उनका हाल जानने पहुंचे पारस अस्पताल पहुंचे थे. लालू प्रसाद की पहले से मौजूद कई बीमारियों ने एक साथ जोर पकड़ा है. इसमें अभी सुधार नहीं दिख रहा है. बतादें कि शनिवार की रात को लालू प्रसाद यादव के अचानक गिर जाने के कारण कंधे की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था. हालांकि उसके बाद उन्हें घर लाया गया था, लेकिन सोमवार की सुबह करीब चार बजे उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: Lalu Yadav Health: पीएम मोदी ने तेजस्वी से फोन पर जाना लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल
लालू यादव को हैं ये बीमारियों

रिम्स प्रशासन के अधिकारियों का एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लालू यादव को 16 प्रकार की बीमारी हैं. रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) बीमारियों से ग्रसित हैं. लालू प्रसाद यादव को अब कई और बीमारियों ने जकड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version