36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार पुलिस ने लखीसराय में ऑटो जलाने के मामले में नामजद नक्सली को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Bihar Police Crime News: जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देशन में जिले में नक्सलरोधी अभियान चलाया जा रहा है. जिस क्रम में ही मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उनके ही नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.

लखीसराय में विगत 26 अगस्त को जिले के कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल में ऑटो जलाने के मामले में पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान चानन थाना क्षेत्र के महजनवां गांव से सुकड़ कोड़ा के नक्सली पुत्र कैलू कोड़ा को गिरफ्तार किया है. कैलू कोड़ा पर दो मुकदमा भी दर्ज है.

इस संबंध जानकारी देते हुए जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देशन में जिले में नक्सलरोधी अभियान चलाया जा रहा है. जिस क्रम में ही मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उनके ही नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.

उन्होंने आगे बताया कि जिसमें डी/32 एसएसबी बटालियन बन्नूबगीचा के कंपनी कमांडर अश्विनी शुक्ला और कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल थे. अभियान के दौरान ही नक्सली कैलू कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. जिसे अग्रिम न्यायिक कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है.

एएसपी अभियान ने बताया कि कैलू कोड़ा पर फिलहाल दो केस दर्ज हैं. जिसमें कजरा थाना कांड सं.ख्या 61/18 एवं कजरा थाना कांड संख्या 79/21 शामिल है उन्होंने बताया कि हाल में राजघाट कोल में ऑटो को जलाये जाने के मामले (कजरा थाना कांड संख्या -79/21) में भी यह प्राथमिक और नामजद अभियुक्त है.

इसके ऊपर अन्य मामलों के संबंध में भी जांच की जा रही है तथा उससे पूछताछ किया जा रहा है. इसके आधार पर फिर आगे अभियान चलाया जायेगा. बता दें कि विगत 26 अगस्त को कजरा में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को नक्सलियों के द्वारा अगवा कर राजघाट कोल के रास्ते पहाड़ी पर ले जाया गया था, जहां से मजदूरों के मुंशी से बात कराने के बाद छोड़ा गया था.

इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा मजदूरों के आवागमन में लगे ऑटो को भी जला दिया गया था. जिसे लेकर कजरा थाना में 38 नक्सलियों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Also Read: बैलगाड़ी और टमटम से प्रचार कर सकेंगे मुखिया-सरपंच के कैंडिडेट, बिहार में पंचायत चुनाव की गहमागहमी शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें