राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 7:37 PM

सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिलायी जन-जागरूकता को लेकर शपथ लोगों को दी डेंगू के लक्षण बचाव व इलाज की जानकारी सीएस ने कहा : सदर अस्पताल सहित सभी सीएससी, पीएससी व रेफरल अस्पताल में नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा प्रतिनिधि, लखीसराय राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण में सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू से बचाव के लिए समाज के बीच लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी को अपने परिजन सहित संबंधित क्षेत्र में डेंगू से बचाव, डेंगू के लक्षण, डेंगू का इलाज व जांच के बारे में बारीकी से बताने को लेकर शपथ दिलाया गया. मौके पर सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली प्रशिक्षु जीएनएम व एएनएम ने सामूहिक रूप से जागरूकता रैली भी निकाली गयी. रैली को सीएस डॉ बीपी सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार एवं डॉ श्रीनिवास शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएस ने बताया कि विभिन्न स्तर पर जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया गया है. जागरूकता ही बचाव है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिक को डेंगू जैसी बीमारी से संबंधित जागरूक किया जायेगा. डेंगू का लार्वा जमे हुए पानी में पैदा होता है, लेकिन मानसून के शुरू होते ही लोगों के डेंगू से ग्रसित होने का खतरा सबसे अधिक होता है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून के शुरुआती दौर में सभी स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने के उद्देश्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रैली निकालना, माईकिंग, आशा एएनएम द्वारा प्राथमिक स्तर तक जन जागरूकता फैलाना है. डॉ एके भारती ने बताया कि डेंगू का मच्छर आम मच्छर से अलग प्रकार के होते हैं. जो दिन के उजाले में काटते हैं. डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते-जुलते हैं. इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर सभी लोग अनिवार्य रूप से जांच करवा लेनी चाहिए. डेंगू का जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में नि:शुल्क उपलब्ध है. डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. रोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कोई विशिष्ट दवा या टीका फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इसलिए डेंगू को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय जन जागरूकता है. सीएस ने बताया कि नगर परिषद सूर्यगढ़ा, लखीसराय एवं बड़हिया कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि डेंगू से बचाव संबंधित जन जागरूकता हेतु अपने स्तर से कार्यक्रम का आयोजन करें. डेंगू का कारण एवं लक्षण अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना जी मिचलाना एवं उल्टी होना गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना त्वचा पर चलते उभरना बचाव के उपाय कूलर पानी की टंकी पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन फ्रिज की ट्रे फूलदान इत्यादि में प्रत्येक सप्ताह खाली करके धूप में सुखाकर प्रयोग करें नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन तथा टायरों में पानी जमा न होने दे मच्छरदानी का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें. ————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version