भीड़ जुटी, तो गायब ठगी. दवा लेकर नहीं करती हैं बिल का भुगतान

शहर में इन दिनों महिलाओं का गिरोह दुकानदारों को लूट रही हैं. रुपये मांगे जाने पर हंगामा कर देती है. बदनामी के भय से दुकानदार कुछ भी नहीं कर पाते. लखीसराय : जिले में इन दिनों एक दबंग व्यक्ति द्वारा दो औरत व एक लड़की के माध्यम से एक रैकेट चलाया जा रहा है, जो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 1:31 AM

शहर में इन दिनों महिलाओं का गिरोह दुकानदारों को लूट रही हैं. रुपये मांगे जाने पर हंगामा कर देती है. बदनामी के भय से दुकानदार कुछ भी नहीं कर पाते.

लखीसराय : जिले में इन दिनों एक दबंग व्यक्ति द्वारा दो औरत व एक लड़की के माध्यम से एक रैकेट चलाया जा रहा है, जो दुकानदारों के पास पहुंच दुकानदार से सामान लेने के बाद रुपये मांगने पर दुकानदार को छेड़खानी के आरोप लगा देती है़ इस संबंध में लखीसराय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट दुकानदार उदय कुमार, मुकेश मेडिकल गोड्डी, महात्मा मेडिकल नया बाजार व जय मां दुर्गा मेडिकल कैंदी के संचालकों ने बताया कि उनके दुकान पर भी ऐसी महिलाएं पहुंच हजार रुपये से अधिक की दवा लेकर जाने लगी.
जब उनसे रुपये मांगी गयी तो महिलाओं ने छेड़खानी करने का अारोप लगाते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया, फिर भीड़ का लाभ उठाते हुए भाग निकली़ हालांकि इस संबंध में किसी दुकानदार ने थाना या एसपी के यहां किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है़
महिलाओं को चिह्नित कर होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की शिकायत नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों के साथ ऐसा हुआ है वे यदि अपनी दुकान में सीसीटीवी लगाये हुए हैं, तो उसके फुटेज के साथ उन्हें सौंपे तो ऐसी महिलाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version