14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक का मशीन कचड़े में तब्दिल

स्टेट बैंक का मशीन कचड़े में तब्दिल सूर्यगढ़ा: स्थानीय बाजार के स्अेट बैंक का एटीएम इन दिनों कचड़े में तब्दिल हो गया है. एक तरफ जहां ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक द्वारा एटीएम की व्यवस्था की गयी. वहीं एटीएम में रख रखाव व व्यवस्था के आभाव में गंदे कागजातों के बीच एटीएम संचालित […]

स्टेट बैंक का मशीन कचड़े में तब्दिल सूर्यगढ़ा: स्थानीय बाजार के स्अेट बैंक का एटीएम इन दिनों कचड़े में तब्दिल हो गया है. एक तरफ जहां ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक द्वारा एटीएम की व्यवस्था की गयी. वहीं एटीएम में रख रखाव व व्यवस्था के आभाव में गंदे कागजातों के बीच एटीएम संचालित किया जाता है. वही एटीएम ठीकेदार द्वारा साफ – सफाई के नाम पर पर मंथ राशि ली जाती है. पर देख रेख व्यवस्था नदारद देखा जा रहा है. ताज्जुब इस बात का है कि लाखों का कारोबार करने वाला स्टेट बैंक में सुविधा के तहत एटीएम खोल वही ठिकेदारी के भरोसे संचालित एटीएम सुविधाओं के आभाव में खराब हो रहा है. इस संबंध में सफाई कार्य देख रहे बबलू कुमार ने बताया कि एटीएम का संचालित ठिकेदार कृष्णा कुमार द्वारा विगत तीन माह से वेतन नहीं दिया गया. जिस कारण पेट की खातिर दूसरे जगह भी काम देखना पड़ रहा है. बाइक चेकिंग अभियान लखीसराय: सोमवार को टाउन थाना चौक एवं कवैया के के समीप डीटीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन एवं कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया तथा कागजों की जांच पड़ताल की गयी. 14 वाहन चालकों से कागजात के अभाव में फाइन वसूला जायेगा. डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि हेलमेट नहीं रहने पर 100 रुपये, इंश्योरेंश नहीं रहने पर 1000, ड्राईिवंग लाइसेंस नहीं रहने पर 1000 तथा अन्य कागजात नहीं रहने पर 2500 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि कागजात के अभाव में एक दर्जन से अधिक वाहनों से जुर्माना की राशि वसूली गयी . वही ओवर लोडेउ वाहन से भी जुर्माना वसूला गया. बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ था. लोग किसी तरह भागने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस की चुस्त व्यवस्था के कारण एक भी बाइक चालक भागने में सफल नहीं हो पा रहे थे. वही बाइक लेकर भागने वाले युवकों एवं तीन लोडिंग वाले बाइक चालकों पर डंडे भी चटकाये जा रहे थे. नक्सलियों के खिलाफ चला कांबिंग लखीसराय: सोमवार को सीआरपीएफ के 131 बटालियन एएसपी अभियान के नेतृत्व में कछुआ, महजनमा, बासकुंड, चेरौन, पीरीबाजार के जंगलों सहित दर्जनों जगहों पर कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी या किसी तरह के नक्सली समानों की बरामदगी नहीं हुई. इस संबंध थानाध्यक्ष केडी प्रसाद ने बताया कि नक्सलियों के विरोध में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अभी तक किसी तरह की सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सली की गति विधी पर रोक लगाने के उद्वेश्य से छापेमारी एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं. छापेमारी में अवैध शराब बरामदलखीसराय:सोमवार की अहले सुबह उत्पाद अधीक्षक सह शेखपुरा के अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया . छापेमारी के दौरान अवैध शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अवर निरीक्षक भूपेन्द्र शर्मा के द्वारा सोमवार को जिले के तेतरहट , महिसोना गांव, पचना रोड संसार पोखर, संतर मुहल्ला, गंगटा गांव , विक्कम गांव में छापेमारी के क्रम में अवैध शराब के साथ पांच पीने वालों को गिरफ्तार किया गया.श्री शर्मा ने बताया कि संतर मुहल्ला स्थित एक बेचने वाले के पास से पांच युवक को गिरफ्तार किया गया जिसमें आत्मा नंद कुमार, संजय कुमार, दीलीप कुमार , छोटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल है जिन्हें शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनसे जूर्माना की राशि लेकर छोड़ा गया. जिसे उत्पाद पुलिस थाना ले आयी. छापेमारी अभियान में सैफ पुलिस, उत्पाद पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें