14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक स्थल के रूप में वख्यिात के बावजूद नहीं मिला पर्यटक स्थल का दर्जा

पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात के बावजूद नहीं मिला पर्यटक स्थल का दर्जा फोटो : 9(कुंड में नहाते लोग) जमुई . जमुई-मुंगेर जिला का प्रमुख भीमबांध क्षेत्र में पर्यटक के रूप में विख्यात हो चुका है.बावजूद इसके सरकार द्वारा इसे लेकर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है. बताते चलें कि ठंड के […]

पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात के बावजूद नहीं मिला पर्यटक स्थल का दर्जा फोटो : 9(कुंड में नहाते लोग) जमुई . जमुई-मुंगेर जिला का प्रमुख भीमबांध क्षेत्र में पर्यटक के रूप में विख्यात हो चुका है.बावजूद इसके सरकार द्वारा इसे लेकर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है. बताते चलें कि ठंड के मौसम में हजारों की संख्या में लोग नित्य भीमबांध जाकर वहां बने गर्म जल कुंड में स्नान कर प्रफुल्लित होते है. दशकों से मशहुर यह स्थल लोगों को आकर्षित करती है. बीहड़ जंगलों के बीच पहाड़ से निकलता गर्म जल उक्त स्थल का प्रमुख विशेषता है. गरम जल कुंड के लिए है विख्यात यूं तो भीमबांध के बारे में किवदंती है कि नदी को पार करने के लिए पांडव भीम द्वारा यहां चट्टान से पुल बनाया गया था. उक्त पुल से महज 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ से निकलने वाला गर्म जल कुंड सैलानियों का आकर्षण का केंद्र है. काफी दिनों पूर्व उक्त स्थल पर निर्मित पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग गर्म जल कुंड आज भी लोगों के लिए आकर्षण का स्थल है. लोग इस कुंड में डुबकी लगाने से नहीं रह पाते हैं. विख्यात पिकनिक स्थल के रूप में विकसित पहाड़ों एवं जंगलों के बीच प्राकृतिक छठा से परिपूर्ण भीमबांध में हजारों लोग ठंड के दिनों में परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने आते है. वहां बहने वाली नदियों में भी गर्म जल निकलती है, जो पर्यटक को ओर अधिक आकर्षित करती है. प्राकृतिक सुहानी छठा के चलते बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने के लिए लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. पक्की सड़क की है जरूरतजमुई-गंगटा मुख्य मार्ग से सवा लाख मंदिर के पास से 10 किलोमीटर की कच्ची सड़क गर्म जल कुंड तक जाती है. सैलानियों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. मुख्य मार्ग से उक्त स्थल तक यदि पक्की सड़क का निर्माण करवा दिया जाये तो आम जनता के अलावे सुरक्षा में लगे जवानों को भी आने-जाने में आसानी हो जायेगी. बन सकता है एक अच्छा पर्यटक स्थल सैलानी सुरेश सिंह,दीवाकर पांडेय,रिजवान खान,अमृता देवी,जयमंती देवी,पिंकी कुमारी बताती हैं कि इस मनोरम स्थल पर सरकार थोड़ा ध्यान दे दे तो यह क्षेत्र बहुचर्चित हो सकता है. इससे सरकार को रेवेन्यू भी आयेगी और आसापास के लोगों को भी काफी फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें