सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
Advertisement
ट्रक ने महिला को रौंदा
सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा सिकंदरा : सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला अपने पति व बच्चों के साथ बाइक से अपने मायके बरबीघा जा रही थी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप मोटर साइकिल से उतरने के क्रम […]
सिकंदरा : सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला अपने पति व बच्चों के साथ बाइक से अपने मायके बरबीघा जा रही थी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप मोटर साइकिल से उतरने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गयी.
वहीं महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा मुख्य चौक को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी मो कलीम अपनी पत्नी तमन्ना प्रवीण व दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल बरबीघा जा रहा था. इस दौरान सिकंदरा में प्रखंड कार्यालय के समीप उसने चाय पीने के लिए मोटर साइकिल रोका.
लेकिन मोटर साइकिल से उतरने के दौरान मो कलीम की पत्नी तमन्ना प्रवीण शेखपुरा की ओर से आ रहे एक बीस चक्के के ट्रक के चपेट में आ गयी. ट्रक से कुचलकर मौके पर ही तमन्ना प्रवीण के सर के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में उसके चार वर्षीय पुत्र निक्की को भी हल्की चोट पहुंची. वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव उठने नहीं दिया और मुआवजे की मांग को लेकर सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर दिया. जिसके बाद बीडीओ विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर पारिवारिक हित लाभ के तहत मृतक के पति की 20 हजार का चेक प्रदान करते हुए विशेष सहायता के लिए श्रम विभाग को अनुशंसा भेजने का आश्वासन दिया.
वहीं मौके पर ही मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र पंडित ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किये. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम तोड़ा और वाहनों का परिचालन प्रारंभ हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement