पूजा के प्रथम दिन और फिर से लगी जाम से लोग रहे परेशान

पूजा के प्रथम दिन और फिर से लगी जाम से लोग रहे परेशानफोटो-03चित्र परिचय: शहर में दिन भर लगी जाम में फसें वाहन प्रतिनिधि, लखीसरायनवरात्र के प्रथम दिन बाजर की सड़कों पर लगी भयंकर जाम से जहां लोग परेशान हो रहे थे, वहीं किसी भी प्रकार के वाहनों का सरकना भी मुश्किल हो रहा था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 6:39 PM

पूजा के प्रथम दिन और फिर से लगी जाम से लोग रहे परेशानफोटो-03चित्र परिचय: शहर में दिन भर लगी जाम में फसें वाहन प्रतिनिधि, लखीसरायनवरात्र के प्रथम दिन बाजर की सड़कों पर लगी भयंकर जाम से जहां लोग परेशान हो रहे थे, वहीं किसी भी प्रकार के वाहनों का सरकना भी मुश्किल हो रहा था. शहर दिन भर ऐसी स्थिति से गुजरता रहा. जाम को हटाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूटते रहे. वहीं चुनाव संपन्न कराने के बाद अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लेकर लौट रहे वाहनों पर सवार जवान भी परेशान रहे. हालांकि लखीसराय शहर जाम की समस्या से हर दिन जूझता है, लेकिन एक दिन पूर्व ही मतदान के दिन सड़कों पर जाम नहीं लगने से लोगों ने इस दिन राहत की सांस ली थी और ऐसे शहर की ही कल्पना करने लगे. लेकिन उनकी कल्पना पर दूसरे दिन ही नजर लग गयी. जब शहर के एक छोर विद्यापीठ चौक से इंट्री करने और शहर के दूसरे छोर जमुई मोड़ तक पहुंचने में वाहनों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था. जबकि दोनों छोर की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. जाम में छोटे वाहन, बाइक, रिक्शा, ठेला, अर्द्धसैनिक बलों को ले जाने वाले बड़े वाहन के अलावे नौनिहालों को स्कूल से घर पहुंचाते वाहन भी फंसे रहे. क्यों लग रहा जामशहर में बेतरतीब ढंग से बाइक चालकों के द्वारा वाहनों का परिचालन करने, जहां तहां वाहनों को खड़ा कर देने, सड़क पर ठेला व रिक्शा से माल ढोने के दौरान लोडिंग व अनलोडिंग करने के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के क्रम में बड़े वाहनों का प्रवेश बेरोक टोक होने के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसको क्लियर करने में ट्रैफिक पुलिस हलकान रही. बड़े वाहनों के प्रवेश करते ही छोटे वाहनों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था. कहां कहां जाम से हुई खास परेशानीशहर में विद्यापीठ चौक से प्रवेश करते ही वाहनों की रफ्तार कई स्थानों पर धीमी हुई और कई स्थानों पर तो उसे सरकना भी मुश्किल हो रहा था. शहर के लोहरपट्टी, मोटका महादेव, महावीर स्थान, शहीद द्वार, मच्छरहट्टा, नया बाजार डाक घर, पचना रोड मोड़, बड़ी दुर्गा स्थान आदि स्थानों पर जाम की समस्या और भी बदतर दिखी. इन स्थानों पर वाहनों को सरकने मे भी परेशानी हो रही थी. ऐसे स्थलों पर सड़क की चौड़ाई या तो संकरी है या फिर संकरे मोड़ होने के कारण तथा दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण सड़क और भी संकरी होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न करने में ऐसे स्थान जहां सहायक होते हैं, वहीं इन स्थानों पर लोगों को अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी भी होती है.किन-किन लोगों को हो रही खास परेशानी सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने से एम्बुलेंस वाहन, मरीजों, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे, कार्यालय जाने वाले कर्मी, न्यायालय पहुंचने वाले लोग, बाजारों में पूजा सामग्री खरीदने वाले श्रद्धालुओं सहित इस शहर को पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले वाहन सवार व लोगों को खास परेशानी हो रही थी. कई तो जाम के कारण अपने कार्य को छोड़ कर वापस घर को लौट गये. टेलीफोन बिल का अंतिम दिन समाप्त होने के कारण बिल जमा करने जा रहे राजेश कुमार तो आधे रास्ते से वापस लौट गये. जबकि उन्हें टेलीफोन बिल जमा करना अति आवश्यक था. लेकिन पुरानी बाजार से नया बाजार स्थित बीएसएनएल के कार्यालय पहुंचने के लिए जब रास्ते में ही एक घंटा से ऊपर समय लग गया तो वे रास्ते से ही वापस लौट गये.क्या बोले अधिकारी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे अवर निरीक्षक प्रशिक्षु ट्रैफिक विनोद ठाकुर ने बताया कि एक तो नवरात्र के प्रथम दिन होने के कारण शहर में लोगों को आवागमन काफी बढ़ा हुआ है और दूसरी ओर चुनाव ड्यूटी समाप्त कर दूसरे स्थान जा रहे पुलिस बल के बड़े वाहनों के कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई है. जिसे संभालते हुए शहर को जाम मुक्त कराया जा रहा है ताकि वाहनों का परिचालन व्यवस्थित ढंग से हो और जाम भी न लगे.

Next Article

Exit mobile version