Bihar: EOU की एंट्री से KK पाठक के वायरल वीडियो मामले ने लिया नया मोड़, जानें अब किसकी बढ़ेगी मुश्किलें…

बिहार के चर्चित आइएएस अधिकारी के के पाठक मामले में इओयू की एंट्री हो चुकी है. इस प्रकरण में इओयू के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. इस जांच में के के पाठक की मुश्किलें बढ़ेंगी या फिर वीडियो को वायरल करने वाले मुसीबत में घिरेंगे. जानिए..

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2023 9:03 AM

बिहार के चर्चित सीनियर आइएएस अधिकारी के के पाठक (KK Pathak) विवाद में घिरे हुए हैं. विभागीय बैठक का वायरल वीडियो उनके लिए मुसीबत का कारण बन चुका है जिसमें के के पाठक डिप्टी कलेक्टर रैंक के एक अधिकारी को अपशब्द बोलते पाए गए हैं जबकि गुस्से में तिलमिलाए पाठक बिहार के लोगों को जमकर बुरा भला कह रहे हैं. वहीं अब इस वीडियो को वायरल करने वाले की भी मुसीबत बढ़ सकती है. वायरल वीडियो प्रकरण की जांच के लिए मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की एंट्री हो चुकी है.

इओयू में शिकायत किसने दर्ज कराई

मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह बिपार्ड के महानिदेशक केके पाठक के अभद्र भाषा संबंधित वायरल वीडियो का मामला आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) पहुंच गया है. इस मामले में बिपार्ड गया शाखा के संकायाध्यक्ष आर्य गौतम ने इओयू में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इस तरह से किसी वरीय अधिकारी की बैठक की चोरी- छिपे रिकॉर्डिंग करना ऑफिस सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन है. ऐसा करने वाले पदाधिकारी की पहचान कर कार्रवाई की जाये.

इओयू ने सभी सबूत के साथ बुलाया..

इओयू ने इस मामले में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है. शिकायत करने वाले को नोटिस करके इओयू ने सभी सबूत के साथ बुलाया है, ताकि पूरी स्थिति स्प्ष्ट की जा सके. सूत्रों की मानें, तो मुताबिक इस संबंध में संबंधित बैठकों में शामिल होने वाले पदाधिकारियों के संबंध में पूछताछ की जा सकती है. इसके साथ ही सीसीटीवी को भी खंगाला जा सकता है.

Also Read: Bihar: देवघर के मुठभेड़ में भागलपुर के जवान की हत्या, गोलियों से किया छलनी, तलवार से भी हमला, पसरा मातम
बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि के के पाठक के द्वारा ली जा रही एक बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में के के पाठक एक डिप्टी कलेक्टर को जमकर गालियां दे रहे थे. जबकि बिहार को लेकर भी उन्होंने अनाप-शनाप कहा. बिहार के लोगों की तुलना चेन्नई के लोगों से करते हुए वो बुरा-भला कहते पाए गए. वहीं वीडियो वायरल हुआ तो के के पाठक पर कार्रवाई की मांग तेज हुई. इस हरकत के लिए के के पाठक ने खेद भी जताया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version