32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ठाकुरगंज नगर पंचायत : मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष देवकी अग्रवाल के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. बारह सदस्यों वाले बोर्ड में प्रस्ताव के पक्ष में सात सदस्यों ने मतदान किया. इस तरह अध्यक्ष की कुर्सी चली गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रह्मन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुकूल बैठक प्रारंभ हुई. कुल […]

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष देवकी अग्रवाल के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. बारह सदस्यों वाले बोर्ड में प्रस्ताव के पक्ष में सात सदस्यों ने मतदान किया. इस तरह अध्यक्ष की कुर्सी चली गयी है.

कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रह्मन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुकूल बैठक प्रारंभ हुई. कुल 12 सदस्यों में से 8 उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने की. बैठक के प्रारंभ में बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने मुख्य पार्षद पर लगाये गये अविश्वाश प्रस्ताव को पढ़ कर सुनाया. जिसके बाद बैठक में चर्चा प्रारंभ हुई.
इस दौरान मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर के विकास का दावा करते हुए अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपो को नकारा. जिसके बाद हुए गुप्त मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 7 पार्षदों ने मतदान किया. इस तरह मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल के खिलाफ आया, अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया.
उपमुख्य पार्षद ने किया अभिवादन
मतदान के बाद विजयी पक्ष के नेतृत्व कर्ता उपमुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने बाहर निकल अपने समर्थक वार्ड पार्षदों संग आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उक्त स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी. इस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर्रहमान ने विधिवत रिजल्ट की जानकारी दी.
ये थे मौजूद वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बीडीओ श्रीराम पासवान,सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित पुलिस अधिकारी जवान के साथ नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद रहे. वोटिंग के दौरान नगर पंचायत के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर्रहमान मौजूद थे.
इन्होंने लिया मतदान में हिस्सा
मतदान में मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, उपमुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, पार्षद उर्मिला देवी, ईश्वर देवी, गोपीचंद उरांव, संजय कुमार यादव, चंदा देवी और बेबी देवी ने भाग लिया.
पूर्व नव अध्यक्ष नवीन यादव बने किंग मेकर
ठाकुरगंज नगर पंचायत मैं आये अविश्वास प्रस्ताव में जेल में रहकर भी पूर्व नप अध्यक्ष नवीन यादव ने किंग मेकर की भूमिका निभायी. बताते चलें नवीन यादव की पत्नी बेबी देवी वार्ड पार्षद है तथा उर्मिला देवी उनकी समर्थक बतायी जाती हैं.
इन दोनों का समर्थन अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले खेमे को मिला. जिसके बाद उप मुख्य पार्षद के द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव सफल हुआ. रविवार देर रात तक चले घटनाक्रम के बाद जब नवीन यादव खेमे ने प्रमोद राज चौधरी को समर्थन का एलान किया तो उसी वक्त यह साफ हो गया था कि नगर पंचायत में परिवर्तन अब सुनिश्चित है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें