धूमधाम से मनाया गया श्रीश्री आनंदमूर्ति जी का जन्मोत्सव

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री आनंदमूर्ति जन्मोत्सव बुधवार को आनंद मार्ग जाग्रति स्कूल में धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:47 PM

ठाकुरगंज. आनंद मार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री आनंदमूर्ति जन्मोत्सव बुधवार को आनंद मार्ग जाग्रति स्कूल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. श्रीश्री आनंदमूर्ति का जन्म वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध् पूर्णिमा के दिन हुआ था. प्रत्येक वर्ष आनंद मार्ग से जुड़े लोग उनका जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाते हैं. श्रीश्री आनंदमूर्ति जी के 103 वां जन्म उत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभात संगीत और सामूहिक साधना पूजा की गयी. साथ ही अखंड कीर्तन किया गया. इस अवसर पर सामूहिक साधना के साथ साथ गुरु पूजा भी की गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान आनंद वाणी एवं तत्वसभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान आनंदमार्ग प्रचारक संघ के जिला प्रमुख (भुक्ति प्रधान) सुमन भारती आचार्य लीलाधीशानन्द अवधूत, कृष्ण कुमार सिंह, प्रकाश मंडल, त्रिलोकी साह, राजीव रंजन, गोपाल मंडल, लता कुमारी, विद्या नाथ यादव, सरस्वती देवी, चन्द्रमाया देवी, मंगला देवी, कमला देवी आदि सहित आनंदमार्गी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version