बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. मौसम सुहावना हो गया. भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:12 PM

ठाकुरगंज(किशनगंज). ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. मौसम सुहावना हो गया. भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली. गरमा धान, पाट, मक्का, चाय, केला, अनारस के साथ ड्रेगन फ्रूट की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. बारिश न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि पिछले तीन दिनों से बादलों के कारण लोग आशान्वित थे की जल्द ही बरसात होगी , गुरुवार को सुबह कड़ी धुप के बाद लोगो की आस धूमिल हो गई थी लेकिन दोपहर होते ही मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बताते चले फसलों की सिंचाई के लिए किसान खुद के संसाधनों पर निर्भर थे. बच्चों व किशोरों ने भींगकर जहां बारिश का लुत्फ उठाया. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई. कई दिनों से बारिश न होने से किसानों की फसल सूख रही थी. ठाकुरगंज(किशनगंज). ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. मौसम सुहावना हो गया. भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली. गरमा धान, पाट, मक्का, चाय, केला, अनारस के साथ ड्रेगन फ्रूट की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. बारिश न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि पिछले तीन दिनों से बादलों के कारण लोग आशान्वित थे की जल्द ही बरसात होगी , गुरुवार को सुबह कड़ी धुप के बाद लोगो की आस धूमिल हो गई थी लेकिन दोपहर होते ही मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बताते चले फसलों की सिंचाई के लिए किसान खुद के संसाधनों पर निर्भर थे. बच्चों व किशोरों ने भींगकर जहां बारिश का लुत्फ उठाया. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई. कई दिनों से बारिश न होने से किसानों की फसल सूख रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version