क्षेत्रीय मुख्यालय खगड़ा कैंप सीमा सुरक्षा बल ने किया वॉकथॉन का आयोजन

सुरक्षा बल ने किया वॉकथॉन का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:00 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज देश में 5 मई 2024 को मेरी लाइफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय के अंतर्गत सभी वाहिनियों में पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के द्वारा सयुंक्त रूप से प्रातः 0530 बजे से 0645 बजे, स्थान खगड़ा कैंप से खगड़ा चौक एवं वापसी खगड़ा कैंप तक वॉकथॉन का आयोजन किया गया. इस वॉकथॉन का शुभारंभ आई के वालदे कमांडेंट (संक्रिया) क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इसमें 17वीं, 132वीं वाहिनी, 175वीं वाहिनी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के 10 अधिकारी, 29 अधीनस्थ अधिकारी एवं 92 जवान कुल 131 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस संयुक्त रूप से आयोजित वॉकथॉन में सभी वाहिनियों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं उनके द्वारा मेरी लाइफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 के प्रति जागरूकता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version