स्कूटी सवार नेपाली महिला से सोने की चेन छिनतई

गलगलिया थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के समीप शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ग्लेमर मोटरसाइकिल सवार दो उचक्कों ने एक नेपाली महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:02 PM

गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के समीप शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ग्लेमर मोटरसाइकिल सवार दो उचक्कों ने एक नेपाली महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. इस मामले में पीड़िता द्वारा ख़बर लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नही दिया गया था.

नेपाली महिला स्कूटी से अपने पति के साथ नेपाल से गलगलिया बाजार खरीददारी करने आ रही जैसे ही रेलवे फाटक पार की वैसे ही पीछे से दो बाईक सवार उचक्कों ने गले में पहने सोने की चेन झपट्टामार फरार हो गये. इधर गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नेपाली महिला के द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया अगर आवेदन दिया जाता है तो उचित करवाई की जायेगी. चैन छीनने की घटना के बारे में जैसे ही मालूम हुआ वैसे ही थाना की गश्ती गाड़ी पहुंच मामले की जांच की तो मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

दो ट्रको की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल

गलगलिया. गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब दो बजे अररिया सिलीगुड़ी मुख्य सड़क पर अररिया की ओर से सिलीगुड़ी की तरफ जा रहा सोयाबीन लदा एक राजस्थान नंबर का ट्रक ( आरजे 01 जीबी 8995 की एनएच 327 ई )पर बेसरवाटी पंचायत के बाजारबस्ती के समीप सड़क पर आगे एक दुर्घटनाग्रस्त उत्तरप्रदेश की 22 चक्का ट्रक के गाड़ी संख्या यूपी 14 जेटी 4647 के साथ जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी की वाहन के परखच्चे उड़ गए.और गाड़ी पर लदा सामान सड़क पर बिखर गया. दोनों वाहनों के बीच आपस में हुई भिड़ंत से इतनी तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई. एनएच 327 ई पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सहित गलगलिया थाने के थानाध्यक्ष राहुल सदलबल मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के भीतर फंसे हुए चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज भेजा गया. जहां बेहतर इलाज के सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version