जिला स्वास्थ्य सलाहकार ने पौआखाली व खानाबाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा लगातार सक्रिय भूमिका में है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:51 PM

पौआखाली. स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा लगातार सक्रिय भूमिका में है. इसी क्रम में बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला सलाहकार गुणवत्ता सुमन कुमार सिन्हा, पीरामल फाउंडेशन से निशांत कुमार एवं पॉपुलेशन सर्विस ऑफ इंडिया से अमलेश कुमार की तीन सदस्यीय टीम ने ठाकुरगंज प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली और आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह उपस्वास्थ्य केंद्र खानाबाड़ी का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित साफ-सफाई का जायजा लेते हुए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. अस्पताल में तैनात गार्ड को ड्यूटी आवर में यूनिफॉर्म में रहने की हिदायत दी गयी है. वहीं टीम के द्वारा अस्पताल में सभी प्रकार के अभिलेखों को सही तरीके से संधारित करने, अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों के सुरक्षित रख रखाव पर विशेष ध्यान देने के अलावे अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले रोगियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. टीम के सदस्यों ने पौआखाली अस्पताल में ओपीडी सेवा के तहत रोगियों का ईलाज कर रही महिला चिकित्सक से मिलकर रोगियों की संख्या की जानकारी ली. इस दौरान टीम के सदस्यों ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को हरदम गुणवत्तापूर्ण बनाने रखने व रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में सिविल सर्जन के आदेशानुसार लगातार निरीक्षण का क्रम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version