आठ बजे शुरू हो जायेगी मतों की गिनती

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना को ले राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:50 PM

किशनगंज. जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना को ले राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में मतगणना से संबंधित सभी बिंदु पर चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन सुबह 6:00 बजे तक सभी मतगणना कर्मी मतगणना केंद्र पर आ जायेंगे और 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जायेगी. बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी राजनीतिक दलों से अपने-अपने एजेंट की सूची की मांग की गयी ताकि मतगणना केंद्र पर कोई समस्या न हो. साथ ही मतगणना में प्रयोग होने वाले ईवीएम मशीन का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया. मतगणना केंद्र पर 6 एआरओ और दो ऑब्जर्वर मतगणना पूरी होने तक मौजूद रहेंगे. हीट वेव को देखते हुए मतगणना केंद्र पर प्रशासन की तरफ से पानी और बैठने की समुचित व्यवस्था की जायेगी. मतगणना केंद्र पर समय समय पर माइक के माध्यम से सूचना दी जायेगी. सभी मीडिया कर्मी को मतगणना केंद्र पर जाने की अनुमति दी जाएगी उसके लिए सभी को आइडी कार्ड दिया जायेगा. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी एआरओ एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version