सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

नगर निकाय चुनाव . डीएम, एसपी ने वज्रगृह व मतगणना केंद्र का लिया जायजा कुछ घंटों में रिजल्ट होंगे सामने किशनगंज : जिले में तीनों नगर निकाय चुनाव को लेकर आज मतगणना होगी. मतों की गिनती के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझान मिलने शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2017 4:35 AM

नगर निकाय चुनाव . डीएम, एसपी ने वज्रगृह व मतगणना केंद्र का लिया जायजा

कुछ घंटों में रिजल्ट होंगे सामने
किशनगंज : जिले में तीनों नगर निकाय चुनाव को लेकर आज मतगणना होगी. मतों की गिनती के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे कि कौन-कौन उम्मीदवार जीत रहे हैं. तीनों नगर निकायों के 64 में से 61 वार्डों पर चुनाव हुए थे.
जिला निर्वाचन सूत्रों के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी. लेकिन शुरुआत में कुछ समय इवीएम को खोलने और उन्हें चेक करने में लगेगा. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके बाद दो घंटे के भीतर रुझान मिलना शुरू हो जाएगा और तीन घंटे के भीतर मतगणना की पूरी प्रक्रिया निपटा ली जाएगी.
मोबाइल की इजाजत नहीं
निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार, मतगणना स्थल पर सिर्फ वोटिंग से जुड़े अफसरों को ही मोबाइल ले जाने और रखने की इजाजत होगी. इसके अलावा प्रत्याशी काउंटिंग एजेंट या अन्य किसी व्यक्ति को मोबाइल की इजाजत नहीं होगी.
अभिकर्ताओं के सामने खुलेंगे इवीएम
वज्र गृज से इवीएम निकाल कर मतगणना हॉल तक लाया जायेगा़ मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा प्राप्त इवीएम को बक्सा से निकाल कर स्वीच ऑन किया जायेगा़ मतगणना पर्यवेक्षक इवीएम के रिजल्ट बटन को दबायेंगे़ कुल मतदान अभ्यर्थी वार वहां मौजूद मतगणना अभिकर्ता को दिखाया जायेगा़ मतगणना सहायक 17 सी के पार्ट टू में अभ्यर्थी वार मत को नोट करेंगे़ अगर अभ्यर्थी या उसके मतगणना अभिकर्ता मतगणना से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वे पुन: मतगणना के लिए फिर से सभी प्रक्रिया पूरी करने कर सकते हैं और यदि मतगणना अभिकर्ता व उनके अभ्यर्थी मतगणना एवं संपुष्ट हो तो इवीएम रिजल्ट सेक्शन को बंद कर कंट्रोल यूनिट का स्वीच ऑफ कर दिया जायेगा़
नहीं कट रहे पल, बढ़ी प्रत्याशियों की बेचैनी : बहादुरगंज . मतगणना की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ती जा रही हैं. कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. मतदाता भी किसके सिर बंधेगा जीत का ताज को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति परिसर में होगी. प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुणा-भाग कर चुके हैं. बूथ पर उनको कितना वोट मिला किस मुहल्ले से उनको ज्यादा या कम वोट मिले का आकलन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version