भूतनाथ मंदिर में सावन की तैयारी जोर-शोर से जारी

किशनगंज : शहर के अति प्राचीन और सार्वजनिक शिवालय बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में सावन की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के प्रथम सोमवारी को बाबा भूतनाथ गौशाला कांवरिया सेवा समिति के द्वारा भव्य तरीके से बाबा भूतनाथ पर जलार्पण करने हेतु आने वाले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 7:46 AM

किशनगंज : शहर के अति प्राचीन और सार्वजनिक शिवालय बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में सावन की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के प्रथम सोमवारी को बाबा भूतनाथ गौशाला कांवरिया सेवा समिति के द्वारा भव्य तरीके से बाबा भूतनाथ पर जलार्पण करने हेतु आने वाले श्रद्धालु के लिए व्यवस्था की जा रही है. वहीं मंगलवार को भूतनाथ कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष पर डॉ इच्छित भारत और सचिव पद पर मिक्की साहा को सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से चुना है़

उपाध्यक्ष के लिए पंकज कुमार साहा उर्फ मानु और अरुण यादव तथा मनोज तिवारी को चुना गया है. इस अवसर पर दिलीप चौहान, सुग्रीव चौहान, गादू लाल जी हिरावन चौहान,मानू साहा, शंकर सिंह, परशुराम, राकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजू गुप्ता, जय किशन, प्रसाद, सौरभ कुमार, बिमल चौहान, शुकदेव चौहान, मोहन साहनी, शशि यादव, कामो राय जैसे सक्रिय कार्यकर्ता को मेला व्यवस्था के देख-रेख हेतु विशेष जिम्मेंवारी दी गयी.
जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ. इक्षित भारत एवं सचिव मिक्की साहा ने बताया कि श्रावणी मेले की शुरुआत प्रथम सोमवारी से प्रारंभ होगा. जिसका विधिवत शुभारंभ माननीय विधान पार्षद सह एमजीएम निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल जी द्वारा जलार्पण करके की जायेगी. तथा मेले में श्रद्धालुओं के सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा. इस अवसर पर जय किशन प्रसाद सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version