किशनगंज : आत्महत्या कर रही युवती को आरपीएफ ने बचाया

किशनगंज : किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर सुसाइड करने आयी एक युवती को आरपीएफ ने बचाया लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्टेशन पर एक युवती अचानक ट्रेन के आने की सूचना के बाद पटरी के तरफ जाने लगी़ आरपीएफ की सूचना के बाद जिला परियोजना प्रबंधक महिला हेल्प लाइन शशि शर्मा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2018 5:53 AM
किशनगंज : किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर सुसाइड करने आयी एक युवती को आरपीएफ ने बचाया लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्टेशन पर एक युवती अचानक ट्रेन के आने की सूचना के बाद पटरी के तरफ जाने लगी़
आरपीएफ की सूचना के बाद जिला परियोजना प्रबंधक महिला हेल्प लाइन शशि शर्मा पहुंच कर उक्त युवती का काउंसलिंग किया़ काफी जद्दोजहद के बाद जानकारी मिली कि युवती चकला गांव की रहने वाली है़ जो मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा है़ उसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी़ युवती ने बताया कि मैं पढ़ना चाहती हूं मेरे माता पिता शादी करने का दबाव बना रहे थे़ इसी से तंग आकर आत्महत्या करने स्टेशन पहुंचा था़
परिजन ने बताया कि शादी के लिए कई लड़का का प्रस्ताव आ रहा है हम लोग पढ़ाई को लेकर संजीदा है़ अचानक मंगलवार को घर से गायब हो गयी़ आरपीएफ ने प्रक्रिया के बाद लड़की को माता पिता को सौंप दिया़ इस मौके पर आरपीएफ के संतोष कुमार, आरती कुमारी, महिला हेल्प लाइन के पारोमिता, चाइल्ड लाइन के रौशनी प्रवीण, मुजाहिद आलम मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version