मध्य विद्यालय अंबा में मतदाताओं को किया गया जागरूक

मध्य विद्यालय अंबा में मतदाताओं को किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 11:05 PM

खगड़िया. अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय अंबा में भारत स्काउट और गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयोग इंद्रदेव कुमार ने मतदाताओं को जागरुक किया. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए भारत की सबसे बड़ी मजबूती मतदान है. मतदान का प्रयोग करके ही लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं. समाज के सभी वर्गों से मतदान करने के लिए प्रेरित किया. महिला, बुजुर्ग, युवा, दिव्यांग मतदाताओं से अपील किया मतदान अवश्य करें. विद्यालय प्रधानाध्यापक अनिल ठाकुर ने भी मतदाताओं को जागरूक किया. कहा कि छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान. कार्यक्रम को लेकर मतदाताओं में हर्ष और उल्लास देखने को मिला. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

परबत्ता में उपमुख्यमंत्री व पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया रोड शो

खगड़िया. एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा के समर्थन में मंगलवार को परबत्ता में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता विजय सिन्हा व पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रोड शो कर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील किया. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह जगह भीड़ को डिप्टी सीएम ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. रोड शो के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लोगों को लाल झंडा वालों से सावधान रहने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि इसे अवसर मिल जाएगा तो आपलोगों के जमीन पर लाल झंडा फिर गाड़ देगा. उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन काल को याद दिलाते हुए कहा कि आपके छोटी सी चूक से फिर वही जंगल राज कायम हो जाएगा. इसलिए सभी मिलकर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को विजयी बनावें. तभी खगड़िया जिला का तरक्की और देश की भलाई हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूती मिल सकती है. अबकी बार चार सौ के पार का संकल्प पूरा हो सकता है. इस दौरान एनडीए घटक दल के नेता एवं कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version