मानसी में चूल्हे की चिंगारी से डेढ़ दर्जन घर जले, घर में सो रहे दिव्यांग युवक की मौत

घर में सो रहे दिव्यांग युवक की मौत

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:01 AM

प्रतिनिधि, मानसी. थाना क्षेत्र के राजाजान गांव के समीप रिटायर रेलवे बांध पर बसे पशुपालकों का डेढ़ दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख हो गयी. अगलगी की घटना में एक दिव्यांग युवक की झुलस जाने से मौत हो गयी, जबकि झोपड़ी में बंधे कई बकरी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अमित अनुराग घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजन से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही मुआवजा देने का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि रिटायर बांध पर झोपड़ी में सो रहे युवक राजाजान गांव वार्ड संख्या 2 निवासी पांचु यादव के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की आग में झुलस जाने के कारण मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने झोपड़ी में आग पकड़ लिया. पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग एक घर से दूसरे घर में पकड़ते चला गया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही झोपड़ी धूं-धूकर जलने लगी. आग की लपटें देख ग्रामीणों ने हल्ला कर लोगों को बुलाया. ग्रामीणों द्वारा चापाकल के सहयोग से बाल्टी-बाल्टी पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन प्रयास असफल रहा. ग्रामीणों द्वारा मानसी पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर स्वाहा हो गया. झोपड़ी में रखे अनाज, भूंसा, कपड़ा, चारा सहित लाखों रुपये मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गयी. वहीं राजाजान गांव के वार्ड संख्या दो निवासी पांचू यादव के दिव्यांग पुत्र सुजीत कुमार झोपड़ी में सो रहा था. झोपड़ी में सो रहे सुजीत को आग की लपटों ने चारों तरफ से घेर लिया. जिस वजह से दिव्यांग सुजीत झोपड़ी से नहीं निकल पाया. सुजीत की जलने से मौत हो गयी, जबकि झोपड़ी में बंधे दो बकरी की भी मौत हो गयी. अगलगी की घटना में राजाजान निवासी रामानंद यादव, लुखरू यादव, विपिन यादव, सुरो यादव, ओपी यादव, नरेश यादव, पांचु यादव, पुलिस यादव, लोरही यादव, महेंद्र यादव, सुशील यादव, धर्मेंद्र यादव, गौतम यादव, सोरही यादव , मंटू यादव, पिंकू यादव, मोहन यादव, सोहन यादव ,गुड्डू यादव, सुड्डु यादव, मंटू यादव सहित डेढ़ दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सरपंच मनोज कुमार, उपमुखिया सिट्टु कुमार उर्फ राकेश कुमार ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. मानसी सीओ आमीर हुसैन ने संबंधित अधिकारियों को भेज कर क्षतिपूर्ति आकलन करने को कहा. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version