Lockdown in India: दिल्ली से साइकिल से बिहार के खगड़िया आ रहे मजदूर की मौत, सभी साथी मजदूर किये गये क्वॉरेंटिन

खगड़िया / शाहजहांपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के चलते दिल्ली से बिहार के खगड़िया साइकिल से जा रहे कुछ मजदूरों में एक मजदूर की मौत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हो गयी. मृत मजदूर के अन्य साथियों को पृथक-वास में रखा गया है.

By Kaushal Kishor | May 2, 2020 2:51 PM

खगड़िया / शाहजहांपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के चलते दिल्ली से बिहार के खगड़िया साइकिल से जा रहे कुछ मजदूरों में एक मजदूर की मौत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हो गयी. मृत मजदूर के अन्य साथियों को पृथक-वास में रखा गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में रह कर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे बिहार के खगड़िया जिले के रहनेवाले आधा दर्जन मजदूर लॉकडाउन में वाहन बंद होने के कारण घर जाने के लिए 28 अप्रैल को साइकिल से दिल्ली से चले थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात ये श्रमिक शहर के ही लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बरेली मोड़ के पास रुक गये. वहां 32 वर्षीय धर्मवीर की तबीयत खराब हुई, तो वे अपने साथी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि मृतक धर्मवीर का नमूना कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया है और उसके साथियों को पृथक-वास में रखा गया है. यदि मृतक में संक्रमण की पुष्टि होती है, तो अन्य मजदूरों के नमूने भी जांच के लिए भेजे जायेंगे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Next Article

Exit mobile version