बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग, आठ घर जलकर राख

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:06 PM

अलौली. थाना क्षेत्र के गोरियामी पंचायत स्थित संझौती गांव में बीते रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष समंदर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे. इस घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन प्रभावित परिवारों की सभी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि संजय कुमार के घर से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने संजय कुमार, इंदल कुमार, सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, सुधरी यादव, खलत यादव, शंकर यादव, निरंजन चौधरी, जुलुम यादव सहित कई लोगों के घर को अपने चपेट में ले लिया. घटना में सभी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इधर पंचायत समिति सदस्य चंदन यादव ने जिला पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी द्वारा प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है. जांच कर नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है