बिहार कबड्डी प्रीमियर लीग में चाहत व रीमा का हुआ चयन

आगामी 10 से 17 जून तक आयोजित बिहार स्तर के महिला प्रीमियर लीग खेला जायेगा

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:32 PM

खगड़िया. जिले के दो बेटियों का चयन बिहार कबड्डी प्रीमियर लीग के लिए किया गया है. आगामी 10 से 17 जून तक आयोजित बिहार स्तर के महिला प्रीमियर लीग खेला जायेगा. शुक्रवार को चयनित खिलाड़ी पटना के लिए रवाना होंगे. बिहार कबड्डी प्रीमियर लीग मैच प्रो कबड्डी के तर्ज पर होता है. प्रीमियर लीग मैच का लाइव प्रसारित किया जायेगा. जिला यूथ क्लब के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि जिले के दो कबड्डी खिलाड़ी राखी कुमारी उर्फ चाहत और रीमा कुमारी का बिहार प्रीमियर लीग मैच के लिए चयन किया गया है. बताया कि शुक्रवार को चयनित खिलाड़ी स्थानीय जंक्शन से पटना के लिए रवाना होगी. साथ ही सब जूनियर बालिका वर्ग में छह कबड्डी खिलाड़ियों का चयन एकलव्य सेंटर दरभंगा के लिए हुआ है. सभी चयनित खिलाड़ियों को बिहार सरकार की ओर से आवास, प्रशिक्षण और भोजन सहित 12वीं कक्षा तक निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. सभी खिलाड़ियों के चयन पर कोशी साइंस क्लासेस में सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया. सम्मानित समारोह में जिला यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, संरक्षक विप्लव रणधीर, डॉ जैनेंद्र नाहर, ज्योतिष मिश्रा, राजकुमार, डॉ प्रभाष कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव सह जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह, संयुक्त सचिव पिंकी कुमारी, प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, एक्सक्यूटिव मेंबर राजीव कुमार सिंह, सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अरमान, शिक्षक राजकुमार सिंह आदि ने जीत कि अग्रिम बधाई दिये. इधर, जिला यूथ क्लब के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से शुक्रवार को टीम अभ्यास स्थल के लिए रवाना होंगे. यह अभ्यास 15 दिनों तक चलेगी. सभी चयनित खिलाड़ियों का 25 दिनों तक कैंप एवं प्रतियोगिता होगी. विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नकद राशि से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version