गौरेया बथान में बच्चों के विवाद में चली गोली, एक जख्मी, कट्टा व खोखा बरामद

थाना क्षेत्र के गौरैया बथान गांव में बच्चों में मारपीट के बाद बदमाशों ने गोली चला दी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:32 PM

बच्चे को लेकर हुए विवाद में एक गंभीर रूप से घायल

गोगरी.

थाना क्षेत्र के गौरैया बथान गांव में बच्चों में मारपीट के बाद बदमाशों ने गोली चला दी. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से एक कट्टा व खोखा बरामद किया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना में गौरैया बथान निवासी सच्चिदानंद यादव जख्मी हो गया. जख्मी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि दो दिन पहले पकरैल निवासी शंभू यादव की गाय पोता को धक्का मार दिया था. गाय की धक्के से पोता जख्मी हो गया था. परिजनों द्वारा शंभू यादव को गाय को बांधकर रखने की बात कही गई थी. इसी बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान शंभू यादव व उसके परिजनों द्वारा लाठी डंडे व रड से मारपीट किया. मारपीट के दौरान गोली भी चला दी. शंभू यादव ने जान मारने की नियत से फायरिंग कर दी. लेकिन बाल बाल बच गये. परिजनों द्वारा जख्मी सच्चिदानंद को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने मारपीट व गोली चलने की जानकारी 112 की पुलिस टीम की दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. 112 नंबर की पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया. जिसे गोगरी थानाध्यक्ष को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version