पटना. बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. इस टीम ने खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान दो हथियार तस्कर छेदी यादव, पिता स्वर्गीय भोला यादव और रणबीर यादव, पिता राजो यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों साकिन जंगली टोल, थाना - मुफ्फसिल, जिला- खगड़िया के रहनेवाले हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने शनिवार को माथार दियारा के जंगली टोले में छापामारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. दो हथिय़ार तस्कर के साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य समान भी बरामद किए गए हैं.
बरामद समान
1. पिस्टल (7.65mm)-02
2. देसी कट्टा अर्ध निर्मित-02
3. बैरल(देसी रायफल)-03
4. जिन्दा गोली(7.65mm)-01
5. खोखा (.315)-01
6. पिलेट (.315)-01
7. पिस्टल मैगजीन -03
8. ड्रिल मशीन -01
9. बेस मशीन-04
10. लहा मशीन-02
11. भांति मशीन -01
12. रेती -15
13. हथौड़ी -03
14. छेनी -03
काफी मात्रा में हथियार बनाने का छोटे छोटे सामान भी जब्त किये गये हैं.