मां को गाली देने पर डांटा, तो छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मार कर दी हत्या

खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सलारपुर निवासी सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक परमानंद सिंह के पांचों पुत्रों में जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को यह विवाद बढ़ गया. बताया गया कि देर शाम परमानंद सिंह का तीसरा पुत्र चितरंजन कुमार किसी बात को लेकर अपनी मां के साथ उलझ गया.

By Prabhat Khabar | November 24, 2020 11:13 AM

खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सलारपुर निवासी सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक परमानंद सिंह के पांचों पुत्रों में जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को यह विवाद बढ़ गया. बताया गया कि देर शाम परमानंद सिंह का तीसरा पुत्र चितरंजन कुमार किसी बात को लेकर अपनी मां के साथ उलझ गया.

चित्ररंजन मां के साथ गाली-गलौज करने लगा. तभी उसके बड़े भाई राकेश कुमार ने डांट फटकार लगायी. गुस्से में चितरंजन घर से बाहर गया. पुनः कुछ देर बाद घर लौटते ही सबके सामने आंगन में ही उसने राकेश पर गोली चला दी. गोली राकेश के पेट में लगी. गोली मारने के बाद चितरंजन तुरंत वहां से फरार हो गया. इधर घटना के बाद परिजन आनन-फानन में राकेश को बेगूसराय लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण भाई ने भाई की हत्या कर दी है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं मृतक के परिजनों के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. इधर घटना के बाद से ही पूरे गांव में मायूसी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि राकेश कुमार सिंह 2014 में प्रखंड शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे. वर्तमान में उदयपुर गांव के मध्य विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वहीं इस घटना को लेकर प्रखंड सहित पूरे जिले भर के शिक्षकों में गहरा शोक है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version